गुरु नानक नेशनल कालेज नकोदर में सेमिनार

गुरु नानक नेशनल कालेज के गुरु गोबिद सिंह स्टडी सर्किल विग द्वारा सेमिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 05:44 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 05:44 PM (IST)
गुरु नानक नेशनल कालेज नकोदर में सेमिनार
गुरु नानक नेशनल कालेज नकोदर में सेमिनार

संवाद सहयोगी, नकोदर : गुरु नानक नेशनल कालेज के गुरु गोबिद सिंह स्टडी सर्किल विग द्वारा सेमिनार करवाया गया। इसमें शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के धर्म प्रचारक भाई हरजीत सिंह विद्यार्थियों से रू-ब-रू हुए। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए इंसान की सख्शियत के अलग-अलग पहलुओं और इसके विकास के बारे में विचार-विमर्श किया। कहा कि सख्शियत का विकास सच, ज्ञान व मेहनत के साथ ही किया जा सकता है। मां बच्चे का पहला अध्यापक होती है, जो बच्चे को बहुत कुछ सिखाती है। उन्होंने माता-पिता की भूमिका के बारे में भी विचार पेश किए। भाई हरजीत सिंह ने भाषण के अंत में विद्यार्थियों के सवालों के जवाब भी दिए। कार्यकारी प्रिसिपल प्रो. प्रबल कुमार जोशी ने आए मेहमानों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कालेज गुरु गोबिद सिंह स्टडी सर्किल के मुखी डा. इंद्रजीत सिंह, डा. चरनजीत कौर, अश्वनी भल्ला, प्रो. खुशदीप कौर, प्रो. रूपिदर कौर व समूह स्टाफ तथा विद्यार्थी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी