स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा हुई कड़ी, पुलिस ने बढ़ाए नाके

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने चौराहों पर नाकाबंदी बढ़ाने के आदेश दिए है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 10:28 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 10:28 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा हुई कड़ी, पुलिस ने बढ़ाए नाके
स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा हुई कड़ी, पुलिस ने बढ़ाए नाके

संवाद सहयोगी, जालंधर : स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने चौराहों पर नाकाबंदी बढ़ाने के आदेश दिए है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित होटल तथा सार्वजनिक स्थानों व मुख्य बाजारों में भी सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा गया है। 15 अगस्त को शहर में शरारती तत्वों से सक्रिय होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है जिसके चलते संदिग्धों पर नजर रखने के लिए शहर के संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सादे कपड़ों में पुलिस कर्मियों को तैनात किया जा रहा है। इसके साथ ही शहर में एसओयू टीम (स्पेशल आपरेशन टीम) भी तैनात कर दी है। आने वाले दिनों में दंगा रोधी दस्ता, बम रोधी दस्ता और डॉक स्कवाड की टीम को भी तैयार रहने के लिए कहा गया है। वहीं बाजारों में फ्लैग मार्च निकालने के साथ ही विशेष चेकिग करवाने के आदेश जारी कर दिए हैं। शहर में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पुलिस कर्मियों की छुट्टियां भी रोकी जा रही हैं। शहर में सुरक्षा पर ज्यादा मुलाजिम होने के कारण थानों में पुलिस वालों की कमी न आए, इसके लिए यह तैयारी की गई है। अब चौराहों पर भी पुलिस कर्मियों के साथ साथ एसपीओ की तैनाती की गई है।

chat bot
आपका साथी