जालंधर में एसडीएम शाहकोट डा. संजीव ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका

जालंधर में कोरोना वारियर्स के लिए शुरू की गई वैक्सीनेशन मुहिम के तहत शुक्रवार को एसडीएम शाहकोट डा. संजीव शर्मा ने कोरोना से बचाव का टीका लगवाया। सीएचसी शाहकोट के एसएमओ डा. अमरदीप सिंह ने बताया कि शाहकोट ब्लाक में अभी तक हेल्थ वर्करों को ही टीका लगाया गया था।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Sat, 20 Feb 2021 09:32 AM (IST) Updated:Sat, 20 Feb 2021 09:32 AM (IST)
जालंधर में एसडीएम शाहकोट डा. संजीव ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका
जालंधर में एसडीएम शाहकोट डा. संजीव कोरोना वैक्सीन लगवाते हुए।

जालंधर, जेएनएन। जालंधर में कोरोना वारियर्स के लिए शुरू की गई वैक्सीनेशन मुहिम के तहत शुक्रवार को एसडीएम शाहकोट डा. संजीव शर्मा ने कोरोना से बचाव का टीका लगवाया। उनके साथ तहसीलदार प्रदीप कुमार, डा. राजवी छुरा और तहसील कार्यालय के बाकी कर्मचारियों ने वैक्सीन लगवाई।

शुक्रवार को 20 हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण किया। सीएचसी शाहकोट के सीनियर मेडिकल अफसर डा. अमरदीप सिंह द्ग्गल ने बताया कि शाहकोट ब्लाक में अभी तक हेल्थ वर्करों को ही टीका लगाया गया था। अब फ्रंटलाइन वर्करों की भी वैक्सीनेशन की जा ही है। इसकी शुरुआत पुलिसकर्मियों को टीका लगाने से की गई थी। अब एसडीएम और उनके कार्यालय के कर्मचारियों को टीका लगाया गया। टीका लगवाने के बाद सभी ने आधा घंटा अस्पताल में बिताया। उन्होंने बताया कि हेल्थ वर्करों को वैक्सीन की पहली डोज लगाने की अवधि बढ़ाई गई है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी