एसडीएम ने बूथों की चेकिग की

एसडीएम नकोदर पूनम सिंह ने अलग-अलग बूथों की चेकिग की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 01:41 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 01:41 AM (IST)
एसडीएम ने बूथों की चेकिग की
एसडीएम ने बूथों की चेकिग की

संवाद सहयोगी, नकोदर

एसडीएम नकोदर पूनम सिंह ने अलग-अलग बूथों की चेकिग की। इस चेकिग के दौरान हर बूथ पर बीएलओ मौजूद थे। उन्होंने बीएलओ को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों संबंधी फार्मो की पेंडेंसी खत्म करने, 18-21 उम्र के वोटरों की रजिस्ट्रेशन बढ़ाने और हरेक पोलिग स्टेशन पर पोलिग पार्टियों व वोटरों के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाने की हिदायतें दी। इस मौके पर तहसीलदार-कम-एईआरओ नकोदर परवीन छिब्बर व अन्य अधिकारी मौजूद थे। ------------

कांग्रेस विधायक के घर के आगे भूख हड़ताल करेंगी आगंनबाड़ी वर्कर संवाद सूत्र, भोगपुर

ब्लाक भोगपुर की आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर ब्लाक प्रधान सतवंत कौर की अगुआई में कांग्रेस के विधायकों के घर के आगे 23 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक भूख हड़ताल करेंगी। वहां बैठकर यूनियन का 21 सदस्यीय शिष्टमंडल सुखमणि साहिब का पाठ करेगा।

सतवंत कौर ने कहा कि उन्होंने पंजाब सरकार से अपनी मांगें मनवाने के लिए पहले बहुत से धरने प्रदर्शन किए व नारेबाजी की है, लेकिन अब कांग्रेसी विधायकों की आत्मा को जगाने के लिए सुखमणि साहिब के पाठ किए जाएंगे। उन्होंने मांग की कि आंगनबाड़ी सेंटरों के छीने हुए बच्चे वापस किए जाएं व वर्करों को नर्सरी टीचर का दर्जा दिया जाए। पंजाब की वर्करों व हेल्परों को हरियाणा पैटर्न पर मान भत्ता दिया जाए। आंगनबाड़ी सेंटरों के लाभपात्रियों के लिए राशन पहले की तरह वर्करों को सेंटरों में दिया जाए। ------------ छोटे से काम में लगा दिए पांच साल : ज्योति जागरण संवाददाता, जालंधर

जालंधर के पूर्व मेयर सुनील ज्योति ने कहा कि गत दिवस माडल टाउन में ट्रैफिक लाइट पर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने एक सेल्फी प्वाइंट बनाया, जिसमें आई लव जालंधर का स्लोगन लिखा गया है। पहला ऐसा स्थान है जहां पर जालंधर स्पो‌र्ट्स सिटी का लोगो लगा है। इसमें कोई शक नहीं कि काम तो यह सराहनीय है पर दुख की बात यह है कि यह छोटा सा काम भी पांच साल बाद हुआ है। 16 सितंबर 2016 में जालंधर ने 525 शहरों की प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर स्मार्ट सिटी का सौभाग्य प्राप्त किया और लोगों के मन में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ कि उनका शहर अति आधुनिक और 25 साल आगे की सोच लेकर अग्रसर होगा, पर दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि स्मार्ट सिटी का लोगो तक कांग्रेस शासित पंजाब के जालंधर शहर में पांच साल बाद सार्वजनिक तौर पर प्रदर्शित किया गया। केंद्र द्वारा वित्त पोषित इस सारे प्रोजेक्ट को 16 सितंबर 2021 तक पूरा होना था।

chat bot
आपका साथी