एसडी कॉलेज ने व्यवसायिक कोर्स किए शुरू

प्रेमचंद मारकंडा एसडी कॉलेज फार वूमेन की तरफ से छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से व्यवसायिक कोर्स शुरू किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 01:56 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 01:56 AM (IST)
एसडी कॉलेज ने व्यवसायिक कोर्स किए शुरू
एसडी कॉलेज ने व्यवसायिक कोर्स किए शुरू

जासं, जालंधर : प्रेमचंद मारकंडा एसडी कॉलेज फार वूमेन की तरफ से छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से व्यवसायिक कोर्स शुरू किए गए हैं। प्रिसिपल डॉ. किरण अरोड़ा ने बताया कि उच्च शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को व्यवसाय संबंधी प्रशिक्षण देने व आत्मनिर्भर बनाने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा कॉलेज में चल रही कम्यूनिटी कॉलेज योजना अधीन 12वीं के बाद ब्यूटी एंड बॉडी फिटनेस का एक वर्षीय और दो वर्ष का डिप्लोमा कोर्स चलाया गया है। यूजीसी की तरफ से एनएसक्यूएफ के अधीन शुरू किए गए कौशल आधारित कोर्स बी-वॉक वेब डिजाइनिग एंड डवलपमेंट (आइटी) व बी-वॉक इन फैशन डिजाइनिग एंड प्रोडक्ट भी करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बच्चों से इन कोर्सो को करने की अपील की। वहीं सेंट सोल्जर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस ने अमृतसर-बाईपास स्थित मुख्य कैंपस में भी मेडिकल लैब साइंस का कोर्स कोविड-19 की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इसी वर्ष से शुरू कर दिया है। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने बताया कि मेडिकल क्षेत्र बहुत तेजी से विकसित हो रहा है और मेडिकल लैब कोर्स कर छात्र एक बेहतरीन प्रोफेशनल बन सकते हैं। प्रिसिपल डॉ. गुरप्रीत सिंह सैनी ने बताया कि इस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है और छात्रों का अच्छा रिस्पांस मिलने लगा है। वहीं सरकारी प्राइमरी स्कूल सराय खास ब्लॉक करतारपुर की पांचवी कक्षा की छात्रा मनप्रीत कौर ने नवोदय प्रवेश परीक्षा वर्ष 2020-21 पास की है। इस पर हेड टीचर प्रेम कुमार, पसवक कमेटी चेयरमैन महंगा सिंह तथा समूह स्टाफ ने छात्रा मनप्रीत कौर को सम्मानित कर बधाई दी।

chat bot
आपका साथी