सरकारी कन्या स्मार्ट स्कूल में साइंस अध्यापकों को ट्रेनिग दी

सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल महितपुर में साइंस अध्यापकों को बुधवार को ट्रेनिंग दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 07:30 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 07:30 PM (IST)
सरकारी कन्या स्मार्ट स्कूल में साइंस अध्यापकों को ट्रेनिग दी
सरकारी कन्या स्मार्ट स्कूल में साइंस अध्यापकों को ट्रेनिग दी

संवाद सहयोगी, महितपुर : सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल महितपुर में साइंस अध्यापकों की नेशनल अचीवमेंट सर्वे संबंधी एक दिवसीय ट्रेनिग हुई। इसमें ब्लाक नकोदर-1 के साइंस अध्यापकों ने भाग लिया।

सेमिनार को ब्लाक नोडल अफसर धरमिदर रैणा व प्रिसिपल हरजीत सिंह ने संबोधन करते हुए नेशनल अचीवमेंट सर्वे की महत्ता बारे अध्यापकों को अवगत करवाया। बच्चों को किस तरह तैयारी करवाने संबंधी अहम टिप्स भी साझा किए। सेमिनार में सुखविदर सिंह बीएम साइंस व राकेश कुमार बीएम साइंस ने बतौर रिसोर्सपर्सन अपनी भूमिका निभाई। साइंस अध्यापकों ने ट्रेनिग के फायदों के बारे में बताया।

एनएएस संबंधी पंजाबी अध्यापकों का लगाया सेमिनार : करतारपुर ब्लॉक के पंजाबी अध्यापकों को आठवीं व दसवीं कक्षा के बच्चों के नेशनल लेवल के होने वाले पेपरों के मद्देनजर नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2021 के अंतर्गत सीनियर सेकेंडरी स्कूल मकसूदां में सेमिनार लगाकर ट्रेनिग दी गई।

इस दौरान बीएम अशोक कुमार करतारपुर ने ट्रेनिग कैंप में शामिल करतारपुर ब्लॉक के 20 स्कूलों के पंजाबी अध्यापकों को ट्रेनिग दी गई। इसके अलावा डीएम सुमनदीप सिंह, बीएनओ प्रिसिपल प्रेमलता कुद्दोवाल ने अध्यापकों को संबोधन कर उत्साहित किया। इस अवसर पर पंजाबी अध्यापकों में सिकंदर लाल, हरजीत कौर, उषा, हंस कलेर, मुख्त्यार सिंह, दीप्ति, सुखविदर पाल, हंस वाला, रणजीत कौर, कुलवंत कौर इत्यादि पंजाबी अध्यापक उपस्थित थे। सेमिनार में सुखविदर सिंह बीएम साइंस व राकेश कुमार बीएम साइंस ने बतौर रिसोर्सपर्सन अपनी भूमिका निभाई। साइंस अध्यापकों ने ट्रेनिग के फायदों के बारे में बताया। इस दौरान बीएम अशोक कुमार करतारपुर ने ट्रेनिग कैंप में शामिल करतारपुर ब्लॉक के 20 स्कूलों के पंजाबी अध्यापकों को ट्रेनिग दी गई। इसके अलावा डीएम सुमनदीप सिंह, बीएनओ प्रिसिपल प्रेमलता कुद्दोवाल ने अध्यापकों को संबोधन कर उत्साहित किया।

chat bot
आपका साथी