Jalandhar Weather update: गर्मी के साथ हुई सावन महीने की शुरुआत, अगले चार दिन बारिश होने के आसार

सोमवार को अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 11:40 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 11:40 AM (IST)
Jalandhar Weather update: गर्मी के साथ हुई सावन महीने की शुरुआत, अगले चार दिन बारिश होने के आसार
Jalandhar Weather update: गर्मी के साथ हुई सावन महीने की शुरुआत, अगले चार दिन बारिश होने के आसार

जालंधर, जेएनएन। सावन के महीने की शुरुआत गर्मी के साथ हुई। हालांकि सूर्य और बादलों के बीच आंख मिचौली का खेल चलने से लोगों को गर्मी से हल्की राहत भी मिल रही है। सोमवार को तड़के से ही ठंडी हवाएं चली। हालांकि थोड़े समय के बाद धूप निकली और गर्मी से लोग परेशान होने लगे। लेकिन दोपहर होते-होते आसमान में बादल छाने लगे और धीमी हवा चलने से लोगों ने हल्की राहत महसूस की। सोमवार को अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

रविवार को मौसम ठंडा और सोमवार को संडे के मुकाबले न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस का उछाल दर्ज किया गया। यह पहला अवसर है जब जुलाई के प्रथम सप्ताह में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह गया है। गौरो कि जुलाई माह की शुरुआत में सूर्य की प्रचंड किरणों ने लोगों को भीषण गर्मी का एहसास करवा दिया था। पसीने से तरबतर लोगों पर बिजली सप्लाई बंद होने के कारण भी भारी परेशानी का सामना पड़ा। हालांकि बीते दो दिनों में मौसम में कुछ बदलाव आया है और शनिवार रात बारिश होने से रविवार को सारा दिन मौसम सुहावना रहने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले चार दिनों में आसमान में बादल छाए रहेंगे तथा तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी का दौर भी चलेगा और लोगों को इस भीषण गर्मी और तेज लू से राहत मिलेगी।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी