सती वृंदा देवी मंदिर में आंवला-तुलसी पूजन जारी, दिन भर चला भजनों का दौर

सती वृंदा देवी मंदिर कोट किशन चंद में आंवला-तुलसी पूजन जारी है। इसमें जिले भर से श्रद्धालु जहां मंदिर में आकर आंवला के वृक्ष तले बैठकर अन्न जल ग्रहण कर रहे है तो वहीं संकीर्तन मंडली द्वारा दिन भर भजनों का दौर चलता है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Nov 2021 08:43 PM (IST) Updated:Thu, 11 Nov 2021 08:43 PM (IST)
सती वृंदा देवी मंदिर में आंवला-तुलसी पूजन जारी, दिन भर चला भजनों का दौर
सती वृंदा देवी मंदिर में आंवला-तुलसी पूजन जारी, दिन भर चला भजनों का दौर

जागरण संवाददाता, जालंधर : सती वृंदा देवी मंदिर, कोट किशन चंद में आंवला-तुलसी पूजन जारी है। इसमें जिले भर से श्रद्धालु जहां मंदिर में आकर आंवला के वृक्ष तले बैठकर अन्न जल ग्रहण कर रहे है, तो वहीं संकीर्तन मंडली द्वारा दिन भर भजनों का दौर चलता है। इसमें मूर्ति तारा देवी मंदिर मिट्ठा बाजार महिला संकीर्तन मंडली की प्रधान नीरू कपूर ने सदस्यों के साथ हाजिरी लगाई, जिसकी शुरूआत श्री गौरी गणेश वंदना के साथ की गई।

इसके उपरांत ' मेरी तुलसी मां, दे दो भक्ति का वरदान' तथा 'सुंदर सजा दरबार मेरी मईया का, कर लो दीदार मेरी मईया का' सहित कई मनमोहक भजन प्रस्तुत किए, जिन पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे। इस मौके पर नीरू कपूर ने आंवला व तुलसी पूजन के धार्मिक महत्व के बारे में विस्तार के साथ बताया। उन्होंने कहा कि तुलसी को धार्मिक शास्त्रों में मां का दर्ज किया गया है। जिसकी पूजा करने से तन व मन शुद्ध होते है। प्रबंधक कमेटी की तरफ से नीरू कपूर को मां की चुनरी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रेखा हांडा, सुनीता सागर, कुसुम, सोनिया टंडन, मंदिर कमेटी से रेनू सौंधी, तरुणा शर्मा, ज्योति सौंधी, रचना, गीता, रीटा सौंधी, रानी, किरण चड्ढा, अनिता शर्मा, शशि सरीन, अनिता घई सहित सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी