जालंधर में सतगुरु कबीर मुख्य मंदिर में उमड़ी संगत, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लाइव होकर दिया ये खास संदेश

जालंधर में सतगुरु कबीर मुख्य मंदिर में समारोह का आयोजन हुआ। कोविड प्रोटोकॉल को मंदिर में लागू करने के लिए अतिरिक्त सेवादार तैनात किए गए हैं। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष डॉ राकेश भगत ने कहा कि महाराज की वाणी का प्रचार करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 12:40 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 12:40 PM (IST)
जालंधर में सतगुरु कबीर मुख्य मंदिर में उमड़ी संगत, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लाइव होकर दिया ये खास संदेश
जालंधर में सतगुरु कबीर मुख्य मंदिर में समारोह के दौरान उपस्थित संगत।

जालंधर, जेएनएन। जालंधर में सतगुरु कबीर जयंती को लेकर सतगुरु कबीर मुख्य मंदिर में समारोह का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी स्क्रीन पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कबीर महाराज के जीवन तथा उपदेशों पर आधारित संदेश दिया। इस दौरान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष डॉ राकेश भगत, चेयरमैन बिल्ला तथा प्रवक्ता अजय भगत ने कहा कि कबीर महाराज की वाणी का जन-जन तक प्रचार करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल को मंदिर में लागू करने के लिए अतिरिक्त सेवादार तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कबीर महाराज ने धर्म तथा जाति धर्म कथा वर्ग से ऊपर उठकर मानवता की सेवा करने की प्रेरणा दी थी।

chat bot
आपका साथी