संत बाबा ईशर सिंह राड़ा साहिब की टीम ने जीता टूर्नामेंट

एक दिवसीय आठवां क्रिकेट टूर्नामेंट संत बाबा कृष्ण नाथ जी की अगुआई में करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 08:57 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 08:57 PM (IST)
संत बाबा ईशर सिंह राड़ा साहिब की टीम ने जीता टूर्नामेंट
संत बाबा ईशर सिंह राड़ा साहिब की टीम ने जीता टूर्नामेंट

संवाद सूत्र, जंडूसिघा : डेरा संत बाबा फूलनाथ, संत बाबा ब्रह्मनाथ डेरा जी डेरा चहेड़ू में संत बाबा फूलनाथ स्पो‌र्ट्स क्लब की ओर से एक दिवसीय आठवां क्रिकेट टूर्नामेंट संत बाबा कृष्ण नाथ जी की अगुआई में करवाया गया। टूर्नामेंट के लिए युवा वीर दीपा, जीती, दूपी, कमल चहेड़ू, संगत, एनआरआइ, ग्राम पंचायत ने विशेष सहयोग दिया। इसमें आल ओपन की आठ क्रिकेट टीमों ने भाग लिया।

इसमें पहले नंबर पर संत बाबा ईशर सिंह राड़ा साहिब की टीम विजेता रही जिसे 35 हजार रुपये नकद व ट्राफी दी गई, वहीं दूसरे स्थान पर आई साईं क्लब होशियारपुर की टीम को 25 हजार नकद व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। संत कृष्ण नाथ ने युवाओं को खेलों की तरफ आने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर डेरे के प्रधान सीतल सिंह ढंडा, सेक्रेटरी कमलजीत खोथड़ां, मिस्त्री भुल्ला राम, धर्मपाल, जसविदर बिल्ला, एडवोकेट पवन बैंस जंडूसिघा, केआर मदाड़, डा. हुसन लाल मेहटा, सरपंच पुरुषोत्तम लाल, सरपंच सरवन सिंह देयो, पूर्व सरपंच चरनजीत सिंह के अलावा एनआरआइ जस्सू, अमन, सुख मान, जस्सी, सैम तुल्ली, मनिदर, गौरव मिड्डा, गोपी चाचा, रोकी संधू, सन्नी, अजय व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी