मूर्ति माता तारा देवी मंदिर में मनाया संक्रांति उत्सव, भजनों से बांधा समा

मूर्ति माता तारा देवी मंदिर मिट्ठा बाजार में संक्रांति उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान भजनों पर भक्त झूम उठे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 08:04 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 08:04 PM (IST)
मूर्ति माता तारा देवी मंदिर में मनाया संक्रांति उत्सव, भजनों से बांधा समा
मूर्ति माता तारा देवी मंदिर में मनाया संक्रांति उत्सव, भजनों से बांधा समा

जागरण संवाददाता, जालंधर : मूर्ति माता तारा देवी मंदिर मिट्ठा बाजार में संक्रांति उत्सव का आयोजन किया गया। मंदिर कमेटी के प्रधान मोहन लाल अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में महिला संकीर्तन कमेटी की प्रधान नीरू कपूर ने भजनों से समा बांधा। समारोह का आगाज श्री गुरु वंदना तथा श्री हनुमान चालीसा के सामूहिक उच्चारण के साथ किया गया।

इसके उपरांत नीरू कपूर ने 'मेरी अखियों के सामने ही रहना मां शेरां वाली जगदंबे' व 'ऊंचे ऊंचे पहाड़ा विच' तथा 'आस लेकर आए हैं तेरे दरबार, पूरी कर दो मां' सहित कई मनमोहक भजन प्रस्तुत किए, जिन पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे। मोहन लाल अग्रवाल ने मंदिर कमेटी द्वारा किए जा रहे धार्मिक व सामाजिक कार्यो के बारे में विस्तार से बताया। नीरू कपूर ने कहा कि श्री हनुमान चालीसा पाठ व श्री रामचरितमानस पाठ का उच्चारण करने से तन व मन की शुद्धि होती है। इस दौरान सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। आरती पूजा के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर वर्षा तलवाड़, सोनिया जोशी, आदर्श कालिया, मीनाक्षी पोले, अनिता, कुसुम, रेखा हांडा, बबिता, निर्मला, सुनीता, सोनिया श्रीवास्तव, सुमन कपूर, सारिका भारद्वाज, सोनिया जोशी, अंजू, किरण हांडा, हितेश चड्ढा, पूनम चड्ढा, मंजीत कौर, शैली, मोनिका बाहरी, अश्वनी बाहरी, विशाल बाहरी, विकास कपूर, नोनी कपूर, मंजू भंडारी, रजनी कपूर, कंचन शर्मा, रजनी शर्मा, वीना व सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी