डेरा सचखंड बल्लां में ऐतिहासिक सांझीवालता यात्रा पहुंचने पर भव्य स्वागत

डेरा संत सरवन दास जी सचखंड बल्लां में ऐतिहासिक साझीवालता यात्रा पहुंचने पर शोभायात्रा का डेरे के गद्दीनशीन संत निरंजन दास जी महाराज ने भव्य स्वागत किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 08:44 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 08:44 PM (IST)
डेरा सचखंड बल्लां में ऐतिहासिक सांझीवालता यात्रा पहुंचने पर भव्य स्वागत
डेरा सचखंड बल्लां में ऐतिहासिक सांझीवालता यात्रा पहुंचने पर भव्य स्वागत

संवाद सूत्र, किशनगढ़ : डेरा संत सरवन दास जी सचखंड बल्लां में ऐतिहासिक साझीवालता यात्रा पहुंचने पर शोभायात्रा का डेरे के गद्दीनशीन संत निरंजन दास जी महाराज ने भव्य स्वागत किया। यात्रा 19 नवंबर को संत मीरा बाई जी के जन्म अस्थान (मेड़ता) राजस्थान से शुरू हुई। पंजाब के अलग-अलग जिलों के सतगुरु रविदास मिशन प्रचार से जुड़े डेरों से होती हुई यह सतगुरु रविदास मंदिर सचखंड चक्क हकीम फगवाड़ा (कपूरथला) में 29 को समाप्त होगी। ऐतिहासिक यात्रा में श्री गुरु रविदास भजन मंडली बेगमपुरा (हरियाणा) द्वारा सतगुरु रविदास महाराज जी व संत मीरा बाई जी के जीवन महिमा पर आधारित गुणगान किया जा रहा है।

इस मौके पर केन्द्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश, विजय पाल प्रधान विश्व हिदू परिषद लुधियाना, महंत पुरुषोत्तम लाल गद्दीनशीन देहरा श्री गुरु रविदास मंदिर सचखंड फगवाड़ा, कपूरथला, संत लेखराज नूरपुर वाले, सेवादार हरदेव दास, सेवादार बीरेंदर दास बब्बू, धर्मवीर, अमनदीप हीर, सतीश कुमार के अलावा संगत मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी