सांझा अध्यापक मोर्चा पंजाब ने शिक्षा सचिव का फूंका पुतला

कैप्टन अमरेंद्र सिंह के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद एक बार फिर अध्यापकों की तरफ से शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 06:10 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 06:10 PM (IST)
सांझा अध्यापक मोर्चा पंजाब ने शिक्षा सचिव का फूंका पुतला
सांझा अध्यापक मोर्चा पंजाब ने शिक्षा सचिव का फूंका पुतला

जासं, जालंधर : कैप्टन अमरेंद्र सिंह के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद एक बार फिर अध्यापकों की तरफ से शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। अब अध्यापकों ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से मांग की है कि शिक्षा सचिव जब से शिक्षा विभाग में आए है शिक्षा का नुकसान ही हुआ है। इसलिए उनकी जल्द से जल्द बदली दूसरे विभाग में की जाए, ताकि शिक्षा को बचाया जा सके। शिक्षा सचिव की नीतियों के विरोध में ही सांझा अध्यापक मोर्चा पंजाब की जिला इकाई ने डीसी दफ्तर के सामने प्रदर्शन कर पुतला फूंक प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि विद्यार्थियों की पढ़ाई सिलेबस के आधार पर कवर की जानी है, मगर शिक्षा सचिव की तरफ से केवल नेशनल अचीवमेंट सर्वे पर ही फोकस किया जा रहा है। इसे लेकर वे निरंतर शिक्षकों पर बेहतर नतीजे लाने के दबाव बना रहे हैं, जिससे अध्यापक मानसिक तनाव में भी है। हालात यह बन गए हैं कि सिलेबस की पढ़ाई पूरी तरह से रुक गई है और नेशनल अचीवमेंट सर्वे की परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों की तैयारी करवाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी