जालंधर में सांझ केंद्र ने लगाए पौधे, छात्राओं को हेल्पलाइन 112 को लेकर किया जागरूक

सांझ केंद्र इंचार्ज इंस्पेक्टर संजीव भनोट एएसआइ रंजीत सिंह सांझ केंद्र कमेटी मेंबर प्रवीण अबरोल कुलदीप सिंह और प्रिंसिपल निशी शुक्ला प्रिंसिपल जसबीर कौर ने 75 स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में पौधे लगाए। डीएस एसडी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल और एलजी मॉडल स्कूल में पर्यावरण संरक्षण मुहिम चलाई गई।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 01:59 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 01:59 PM (IST)
जालंधर में सांझ केंद्र ने लगाए पौधे,  छात्राओं को हेल्पलाइन 112 को लेकर किया जागरूक
डीएस एसडी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल और एलजी मॉडल स्कूल में पर्यावरण संरक्षण मुहिम चलाई गई।

जागरण संवादाता, जालंधर। सांझ केंद्र की तरफ से डीएस एसडी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल और एलजी मॉडल स्कूल में पर्यावरण संरक्षण मुहिम चलाई गई। सांझ केंद्र इंचार्ज इंस्पेक्टर संजीव भनोट, एएसआइ रंजीत सिंह, सांझ केंद्र कमेटी मेंबर प्रवीण अबरोल, कुलदीप सिंह और प्रिंसिपल निशी शुक्ला, प्रिंसिपल जसबीर कौर ने 75 स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में पौधे लगाए। इस मौके पर जामुन, आम, नीम, कचनार, आंवला, चांदनी, कनेर, सुखचैन, अर्जुनछाल, चंपा, कपूर आदि 50 पौधे लगाए गए। इसके अलावा छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नंबर 181, हेल्पलाइन नंबर 112 के बारे में भी जागरूक किया गया ताकि किसी प्रकार की संकट की स्थिति से बचने के लिए वे तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर डायल करके मदद मांग सकें।

प्रिंसिपल जसवीर कौर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि इस तरह के आयोजन बेहद जरूरी हैं। इससे छात्रों में प्रकृति और पर्यावरण सुरक्षा को लेकर जागृति आती है। सांझ केंद्र कमेटी की सदस्य प्रवीण अबरोल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज के समय की जरूरत है।

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर 181, हेल्पलाइन नंबर 112 के बारे में भी जागरूक किया गया।

कोरोना महामारी ने कहर बरपाते हुए दिखा दिया है कि पर्यावरण को बचाए रखना कितना जरूरी है। कोरोना मरीजे के इलाज के लिए ऑक्सीजन को मोटे दाम देकर भी खरीदना पड़ा है। अगर यही हालात रहे तो जिंदा रहने के लिए भी ऑक्सीजन सिलेंडर अपने साथ रखने की नौबत आ सकती है। ऐसे हालात दोबारा ना बनें, इसके लिए हम सभी को अभी से सचेत रहना होगा। अपने आसपास जहां भी जगह मिले पौधे लगाने पर उनकी संभाल अवश्य करनी होगी ताकि हम अपने अपने हिस्से की ऑक्सीजन का तो कम से कम प्रबंध कर सकें। इस  मौके पर उनके साथ हरजीत कौर, सुनीता कालिया, सुरेंद्र कौर, एकता अरोड़ा, मीना, रमा शर्मा, निशा मागो आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें - Punjab: पुलिसकर्मी रेहड़ीवाले को बिना पैसे दिए आइसक्रीम ले भागा, वीडियो वायरल; डीसीपी बोले होगी कार्रवाई

chat bot
आपका साथी