डीजेसीए के संजय सहगल प्रधान और जतिदर सिंह चावला महासचिव बने

डिस्ट्रिक्ट जालंधर केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान संजय सहगल बनाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 09:16 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 09:16 PM (IST)
डीजेसीए के संजय सहगल प्रधान और जतिदर सिंह चावला महासचिव बने
डीजेसीए के संजय सहगल प्रधान और जतिदर सिंह चावला महासचिव बने

जागरण संवाददाता, जालंधर

डिस्ट्रिक्ट जालंधर केमिस्ट एसोसिएशन (डीजेसीए) के चुनावी बिगुल फूंकने के बाद चुनावी प्रक्रिया शुरू होते ही खत्म हो गई। प्रधान और महासचिव के पद पर चुनाव लड़ने के लिए मैदान में दो पदों पर दो ही उम्मीद उतरे। इसमें संजय सहगल को प्रधान और जतिदर सिंह चावला को निर्विरोध महासचिव घोषित कर दिया गया। अधिकारिक तौर पर घोषणा रविवार को की जाएगी।

डीजीसीए के चुनाव को लेकर इम्पीरियल मेडिकल हाल में चुनावी दफ्तर बनाया गया। तेजिदर पाल सिंह बिट्टू, दर्शन सिंह, गुलजारी लाल, राकेश भटेजा और जसपाल सिंह को चुनाव अधिकारी बनाया गया। चुनाव अधिकारी तेजिंदर पाल सिंह बिट्टू ने बताया कि प्रधान और महासचिव पद के लिए नामांकन पत्र के फार्म लेने के लिए 25 अक्टूबर को आखिरी तिथि थी और 26 अक्टूबर दोपहर को दो बजे तक नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि थी। इस दौरान जिले के 22 यूनिटों में से केवल संजय सहगल ने प्रधान और जतिदर सिंह चावला ने महासचिव के पद पर नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन भरने की समय अवधि खत्म होने के बाद नामांकन पत्रों की जांच कर इन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। हालांकि आधिकारिक तौर पर निर्वाचित हुए उम्मीदवारों की घोषणा रविवार को पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ होने वाली चुनावी बैठक में की जाएगी।

chat bot
आपका साथी