सरकारी लैबों में दिन में दो बार सैंपल भेजने आदेश

जिले में कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए वैक्सीनेशन में तेजी लाई गई है साथ ही दिन में दो कोरोना के सैंपल लैबों में भेजेने के निर्देश दिए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 08:07 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 08:07 PM (IST)
सरकारी लैबों में दिन में दो बार सैंपल भेजने आदेश
सरकारी लैबों में दिन में दो बार सैंपल भेजने आदेश

जागरण संवाददाता, जालंधर

जिले में कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए वैक्सीनेशन में तेजी लाई गई है। वीरवार और शुक्रवार को करीब 15000 लोगों का टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोविड-19 से संबंधित सैंपल सरकारी लेबोरेटरी में टेस्टिंग के लिए रोजाना दो बार भेजने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में वैक्सीनेशन से संबंधित स्थिति को रोजाना पोर्टल पर अपडेट करने की हिदायत भी दी गई है।

मुख्य सचिव विनी महाजन की अध्यक्षता में वीडियो काफ्रेंसिग के द्वारा हुई मीटिग में हिस्सा लेते हुए डीसी घनश्याम थोरी ने बताया कि अब तक जिले में आठ लाख से ज्यादा कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं दो लाख से ज्यादा टीकाकरण करने पर जालंधर राज्य में वैक्सीनेशन करने के मामलों में दूसरे स्थान पर है।

जिले में सात माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं, जिनमें चार शहरी और तीन ग्रामीण क्षेत्र शामिल हैं। वहीं एक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए 157 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं। इसके अलावा 136 एंबुलेंस मौजूद हैं। इसके अलावा नियम न मानने पर पुलिस सख्ती भी कर रही है। मास्क न पहनने पर 95619 चालान किए गए और 5,06,97,100 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले गए हैं। इसी तरह घरेलू एकांतवास का उल्लंघन करने पर 89 चालान कर 1,90,000 रुपये, शारीरिक दूरी न रखने पर 289 चालान कर 5,79500 और थूकने पर 569 चालान कर 1,32,600 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले गए। मीटिग में एडीसी (विकास) विशेष सारंगल, एडीसी (जनरल) जसबीर सिंह, सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी