फाजलपुर में 117 लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए

ब्लॉक के गांव फाजलपुर में कोरोना से संक्रमित दो मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 02:07 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:10 AM (IST)
फाजलपुर में 117 लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए
फाजलपुर में 117 लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए

संवाद सूत्र, शाहकोट : ब्लॉक के गांव फाजलपुर में कोरोना से संक्रमित दो मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। दोनो संक्रमितों के परिवार वालों समेत गांव के 117 लोगों कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इलाके में घर-घर जाकर सर्वे भी किया। वहीं, लोहिया के दो इलाकों में भी विभागीय टीम ने सर्वे किया और संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई।

सैंपलिग के दौरान गांव में मौजूद रहे सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. अमरदीप सिंह दुग्गल ने बताया कि गांव की आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया था। इसके बाद टीमों ने इनसे संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की और सोमवार को सभी के सैंपल करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में एकांतवास किए गए लोगों में से भी दो की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इनमें से एक महिला जालंधर शहरी क्षेत्र की और दूसरा व्यक्ति बंडाला का रहने वाला है। दोनों को ही जालंधर शिफ्ट करवा दिया गया है। वहीं, लोहियां के डुमाना मोहल्ला और वार्ड-11 में भी स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सर्वे किया।

वहीं शहर में बिना मास्क घूमने वाले 151 लोगों के चालान काटकर 75 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। 164 ट्रैफिक चालान भी काटे गए। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि अब तक 13,648 लोगों का चालान काटकर 61.69 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है। सार्वजनिक स्थल पर थूकने वाले 302 लोगों से 40,600 रुपये जुर्माना, क्वारेंटाइंन का उल्लंघन करने वाले 40 लोगों से 71 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। 40128 वाहनों के चालान किए गए और 20574 वाहन जब्त किए गए। चौपहिया वाहनों में ज्यादा लोग बैठने पर 55 लोगों के चालान काटकर पर 1.2 लाख रुपये, 32 आटो में सवारियां ज्यादा बिठाने पर 16 हजार रुपये और शारीरिक दूरी का पालन न करने वाले 138 लोगों से 2.76 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया।

chat bot
आपका साथी