जालंधर में आर्म्ड फोर्सज फ्लैग डे पर शहीदों को किया सैल्यूट, मेजर जनरल मनोज ने की पूर्व सैनिकों की हौसला अफजाई

वज्र कोर के हेड क्वार्टर 91 सब एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल मनोज कुमार सेना मेडल विशिष्ट सेवा मेडल ने पूर्व सैनिकों की हौसला अफजाई की। मेजर जनरल मनोज कुमार ने इस दौरान पूर्व सैनिकों का कुशलक्षेम पूछा।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 12:47 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 12:47 PM (IST)
जालंधर में आर्म्ड फोर्सज फ्लैग डे पर शहीदों को किया सैल्यूट, मेजर जनरल मनोज ने की पूर्व सैनिकों की हौसला अफजाई
जालंधर में आर्म्ड फोर्सज फ्लैग डे पर शहीदों को सैल्यूट किया गया।

जागरण संवाददाता, जालंधर। फौज में 90 वर्ष की आयु के बाद सेवानिवृत्त सैनिक की पेंशन दोगुनी हो जाती है। इस वजह से सब अपनी सेहत का ध्यान रखो और 90 वर्ष की उम्र के बाद दोगुनी पेंशन को भी लो। वज्र कोर के हेड क्वार्टर 91 सब एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल मनोज कुमार सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल ने कुछ इस अंदाज से पूर्व सैनिकों की हौसला अफजाई की। मेजर जनरल मनोज कुमार आर्म्ड फोर्सज फ्लैग डे के मौके पर महानगर के शहीद ए आजम भगत सिंह इंटरस्टेट बस टर्मिनल बस के सामने स्थित स्टेट वॉर मेमोरियल में शहीदों को सैल्यूट करने के बाद पूर्व सैनिकों का कुशलक्षेम पूछ रहे थे। उन्होंने पूर्व सैनिकों को सेना की तरफ से मिल रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली और पूर्व सैनिकों के परिजनों के साथ भी बातचीत की। 

जिला रक्षा सेवाएं अधिकारी कर्नल (रिटायर्ड) दलविंदर सिंह ने बताया कि इस वर्ष कार्यालय को 35 लाख रुपए एकत्रित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। यह फंड पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के कल्याण के ऊपर खर्च किया जाता है। 50 फीसद फंड डायरेक्टर, सैनिक वेलफेयर बोर्ड कार्यालय को भेजा जाता है जबकि 50 फीसद फंड इसी कार्यालय में रखा जाता है। उन्होंने कहा कि फंड एकत्रित करने के लिए स्टिकर सरकारी एवं निजी संस्थानों, औद्योगिक एवं व्यापारिक संस्थानों व शैक्षणिक संस्थानों को भिजवाए जा रहे हैं।

समारोह के अंत में ब्रिगेडियर इंद्रजीत सिंह, सेना मेडल उपाध्यक्ष जिला सैनिक बोर्ड ने डिप्टी कमिश्नर एवं अध्यक्ष जिला सैनिक बोर्ड को बीते वर्ष फ्लैग डे फंड में एक लाख रुपए का योगदान देने के लिए उनका विशेष धन्यवाद किया। इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल सुरजीत सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल एएस बाहिया, लेफ्टिनेंट जनरल गुरदीप सिंह, मेजर जनरल हरविंदर सिंह, मेजर जनरल एसएस पवार, मेजर जनरल अमरीक सिंह, ब्रिगेडियर जेएस जसवाल, ब्रिगेडियर मनजीत सिंह ब्रिगेडियर केस काहलों,  ब्रिगेडियर एसपी सिंह, कर्नल एचपी सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी