साईं जुमले शाह का तीन दिवसीय सूफियाना मेला शुरू

सय्यद फकीर साईं जुमले शाह का 55वां तीन दिवसीय वार्षिक जोड़ मेला दरबार के गद्दीनशीन बीबी शरीफां उदेसियां वालों की सरपरस्ती में शुरू हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 10:57 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 10:57 PM (IST)
साईं जुमले शाह का तीन दिवसीय सूफियाना मेला शुरू
साईं जुमले शाह का तीन दिवसीय सूफियाना मेला शुरू

संवाद सूत्र, आदमपुर : सय्यद फकीर साईं जुमले शाह का 55वां तीन दिवसीय वार्षिक जोड़ मेला दरबार के गद्दीनशीन बीबी शरीफां उदेसियां वालों की सरपरस्ती में शुरू हुआ। मेले के आगाज के पहले दिन संत बाबा मंजीत सिंह हरखोवाल वालों ने संगत को प्रवचनों से निहाल किया। इस मौके पर संत बलवंत सिंह डींगरियां, संत शाम सिंह झंडेरां, संत हरकृष्ण सिंह सोढी, संत जसवंत सिंह खेड़ा समेत अन्य संत महापुरुषों ने हाजिरी भरी।

इससे पहले दरबार पर अलग-अलग गायक कलाकारों ने प्रोग्राम पेश किया जिसमें चीमा नूरी, भाई सुरजन सिंह, पीएस बिल्ला, बूटा मुहम्मद, सोढी सागर, सतपाल सत्ता, पम्मी नसराला, ओमजीत, अमरीक बल्ल, मंजीत जस्सी, मिस सुरंजना समेत कई कलाकारों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। बीते सोमवार को शाम साईं जुमले शाह के पावन दरबार पर चिराग रोशन किए गए। रात की महफिल में कलामों से अलग-अलग कव्वाल करामत फकीर मालेरकोटला, सलीम मोहम्मद मालेरकोटला, अनायत रमजानी मुजफ्फरनगर की पार्टियों ने देर रात तक महफिल जमाई। संगत के लिए अटूट लंगर बरताया गया।

chat bot
आपका साथी