Jalandhar Adampur Murder: हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए तड़के चार बजे हरिपुर में छापामारी, एक दर्जन राउंडअप

जालंधर रेरू पिंड में रहने वाले युवक सागर के सिर पर गोली मार कर हत्या कर दिए जाने के मामले नामजद आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने आज सुबह चार बजे कई जगहों पर दबिश दी। सुबह-सुबह पुलिस को देख लोग घबरा गए। हालांकि कोई सफलता नहीं मिली।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 10:57 AM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 10:57 AM (IST)
Jalandhar Adampur Murder: हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए तड़के चार बजे हरिपुर में छापामारी, एक दर्जन राउंडअप
पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तार के लिए सुबह चार बजे कई इलाकों में दी दबिश। (जागरण)

जालंधर, जेएनएन। आदमपुर में चड्ढा काम्प्लेक्स में स्थित डिजायर लुक सैलून के अंदर बैठ बाल कटवा रहे जालंधर रेरू पिंड में रहने वाले युवक सागर (22) के सिर पर गोली मार कर हत्या कर दिए जाने के मामले नामजद आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने कई जगह पर दबिश दी। सोमवार सुबह करीब चार बजे पुलिस ने हरिपुर सहित कई इलाकों में दबिश दी, जिससे वहां पर हलचल मच गई। सुबह-सुबह पुलिस को देखकर लोग घबरा गए। हालांकि पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली लेकिन पुलिस ने दर्जनों युवकों को फिर से राउंडअप किया है। दो दिन पहले आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी संदीप गर्ग ने तीन टीमें बना दी थी। तीनों पुलिस टीमें अलग अलग अलग जगह पर छापेमारी करने के लिए भेजी गई हैं। उनमें से दो टीमों ने हरिपुर और उसके आसपास के इलाकों में सुबह-सुबह गई।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने हत्यारोपियों के कई पते ठिकाने लिए हैं और वहां पर उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें भेजी गई हैं। वहीं एक टीम हिमाचल प्रदेश के लिए भी रवाना की गई है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि इस हत्याकांड की तैयारी उसी समय हो गई थी जब एक साल पहले हरिपुर में हुए झगड़े की वायरल वीडियो के समय ही रख दी गई थी। जानकारी के मुताबिक उस लड़ाई में एक तरफ सागर था। उसने कुछ युवकों के साथ एक सैलून के अंदर ही मारपीट की थी। डीएसपी आदमपुर हरिंदर सिंह मान ने बताया कि आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगी। बुधवार दोपहर को आदमपुर में चड्ढा काम्प्लेक्स में स्थित डिजायर लुक सैलून के अंदर बैठ बाल कटवा रहे जालंधर रेरू पिंड में रहने वाले युवक सागर (22) की नकाबपोश हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। वहीं उसे साथ बैठे उसके साथी हरीपुर निवासी सुनील को भी गोली लग गई जिससे वो घायल हो गया था।

हत्या करने के बाद पल्सर मोटरसाइकिल पर आए तीनों हमलावर फरार हो गए। भाग रहे हमलावरों की पिस्तौल सैलून के बाहर ही गिर गई। हमलावरों के जाने के बाद लोगों ने घायल को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। सूचना मिलते ही एसीपी आदमपुर हरसिमरत सिंह मान और थाना आदमपुर के प्रभारी राजीव कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरु कर दी। घायल सुनील के बयानों पर पुलिस ने हरीपुर निवासी सिमर, सीपा और तन्ना सहित तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया था। सुनील ने बयानों में कहा था कि उस मामले में सिमर, सीपा और तन्ना नाम के युवक उनसे रंजिश रखते थे। उन लोगों ने उसे मारने की धमकी भी दी हुई थी।

बुधवार को वो अपने साथी सागर के साथ कटिंग करवाने के लिए आदमपुर में गए थे। वहां पर सिमर, सीपा और तन्ना आ गए। उनके कुछ साथी भी बाहर थे जिनको वह देख नहीं पाया। उक्त युवकों ने आते ही सागर और उस पर गोलियां चलानी शुरु कर दी। दोनों को मरा समझ कर वे लोग फरार हो गए। उनके जाने के बाद पता चला कि सागर के सिर पर गोली लगने से उसकी मौत हो गई है।

chat bot
आपका साथी