17 को शाहकोट से संसद के घेराव के लिए जाएंगे सैकड़ों अकाली वर्कर : डा. थिद

अकाली दल ने 17 सितंबर को तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में श्री गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब से पैदल मार्च करके संसद को घेरने का कार्यक्रम बनाया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 08:31 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 08:31 PM (IST)
17 को शाहकोट से संसद के घेराव के लिए जाएंगे सैकड़ों अकाली वर्कर : डा. थिद
17 को शाहकोट से संसद के घेराव के लिए जाएंगे सैकड़ों अकाली वर्कर : डा. थिद

संवाद सहयोगी, महितपुर : अकाली दल ने 17 सितंबर को तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में श्री गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब से पैदल मार्च करके संसद को घेरने का कार्यक्रम बनाया है। इसके तहत हलका शाहकोट से अकाली नेता, पीएसी मेंबर व बीसी विग के जिला प्रधान डा. अमरजीत सिंह थिद की अगुआई में अकाली नेताओं की बैठक हुई। इसमें शाहकोट से काफी संख्या में अकाली नेताओं व वर्करों को दिल्ली पहुंचने की अपील की व जिम्मेवारियां सौंपी गई।

डा. थिद ने बताया कि 17 सितंबर को तीनों कृषि कानूनों को लागू किए लगभग एक साल हो जाएगा। इसके विरोध में अकाली दल ने भाजपा से अपना गठबंधन भी तोड़ा था और हरसिमरत कौर बादल ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा भी दिया था। अब एक साल बाद अकाली दल विरोध को तेज करते हुए 17 सितंबर को दिल्ली में रोष मार्च करने जा रहा है। इस अवसर पर रमेश वर्मा, बलजिदर सिंह कंग, जसबीर सिंह भदमा, हरजिदर सिंह मल्लीवाल, बलजीत सिंह बल्ली, जरनैल सिंह लाली, गुरनाम सिंह सादां, सुखवंत सिंह रौली, नछत्तर सिंह, जोगिदर सिंह मठाड़ू, टोनी अनेजा, सुशील कुमार बावा, गुरिदर सिंह बाउ, बहादर सिंह औलख, काला रौली, मुकेश वर्मा, राकेश कुमार घई, कृष्ण कटारिया, विनोद कुमार, नीटा प्रधान, मंगत राम, तेजपाल सिंह गिल, राजा बहुगन, जरनैल सिंह बाउपुर, मंगत राम, गुरजीत सिंह भदमा, कमलप्रीत सिंह, निर्मल सिंह, परमजीत सिंह थिद, गुरविदर सिंह, गुरमीत सिंह रौली मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी