Jammu Kashmir Encounter: आतंकियों से लड़ते शहीद हुए रुपनगर के सैनिक गज्जण सिंह, दो दिन पहले पत्नी से कहा था, 13 को आ रहा हूं घर

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आंतकी हमले में शहीद हुए रूपनगर के नूरपुर बेदी के गांव पचरंडा के 27 वर्षीय जवान गज्जण सिंह सात साल पहले 23 सिख रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। पिता चरण सिंह ने कहा कि बेटे का वह घर आने का इंतजार कर रहे थे।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 12:21 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 12:21 PM (IST)
Jammu Kashmir Encounter: आतंकियों से लड़ते शहीद हुए रुपनगर के सैनिक गज्जण सिंह, दो दिन पहले पत्नी से कहा था, 13 को आ रहा हूं घर
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए सैनिक गज्जण सिंह की फाइल फोटो।

जागरण टीम, रूपनगर। जम्मू -कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले में शहीद हुए पंजाब के तीन जवानों के घर व गांव में सोमवार को मातम का माहौल रहा। हमले में शहीद हुए रूपनगर के नूरपुर बेदी के गांव पचरंडा के 27 वर्षीय जवान गज्जण सिंह सात साल पहले 23 सिख रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। गज्जण की अपनी पत्नी हरमीत कौर के साथ दो दिन पहले ही फोन पर बात हुई थी। पत्नी को फोन पर बताया था कि वह 13 अक्टूबर को छुट्टी पर घर आ रहे हैं। पिता चरण सिंह ने कहा कि उन्हें के पता था कि जिस बेटे का वह घर आने का इंतजार कर रहे हैं, अब उसका पार्थिव शरीर आएगा। उन्होंने बताया कि वह किसान हैं। उनके तीन बेटे हैं। गज्जण की इसी साल फरवरी में शादी हुई थी। गज्जण की माता मलकीत कौर बीमार हैं और उनको शहादत की जानकारी नहीं दी गई है।

बता दें कि जम्मू के पुंछ में सोमवार सुबह जंगल में एक आपरेशन के दौरान घात लगाकर बैठे आतंकियों ने सेना के जवानों पर हमला कर दिया था। इस हमले में नायब सूबेदार सहित पांच सैनिक शहीद हो गए। इनमें तीन जवान पंजाब के हैं। इस हमले के बाद जंगल में भाग निकले आतंकियों की तलाश में सेना ने पूरे इलाके को घेर कर सघन तलाशी अभियान छेड़ दिया है। बलिदान होने वाले जवानों में तीन पंजाब, एक उत्तर प्रदेश और एक केरल से हैं।

राजौरी मुठभेड़ में भी एक जवान घायल

पुंछ में पांच जवानों की शहादत के बाद राजौरी के थन्नामंडी इलाके में भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस मुठभेड़ में सेना का जवान घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि भाग निकले आतंकियों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें-  Jammu Kashmir Encounter: आतंकियों से मुठभेड़ में बटाला के सैनिक मनदीप शहीद, 1 महीने के बेटे के सिर से उठा पिता का साया

chat bot
आपका साथी