रोटरी क्लब ने सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए लगाया वैक्सीनेशन कैंप

सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम व लोगों को जागरूक करने के लिए रोटरी क्लब जालंधर वेस्ट ने मुहिम का आगाज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 09:54 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 09:54 PM (IST)
रोटरी क्लब ने सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए लगाया वैक्सीनेशन कैंप
रोटरी क्लब ने सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए लगाया वैक्सीनेशन कैंप

जागरण संवाददाता, जालंधर : सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम व लोगों को जागरूक करने के लिए रोटरी क्लब जालंधर वेस्ट ने मुहिम का आगाज किया है। इसके तहत नौ से लेकर 14 वर्ष तक के बच्चों को इससे बचाव को लेकर वैक्सीन लगाई गई। रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3070 के पूर्व गवर्नर डा. एसपीएस ग्रोवर के नेतृत्व में आयोजित कैंप के दौरान लोगों को इससे बचाव को लेकर जागरूक भी किया।

इस मौके पर डा. एसपीएस ग्रोवर ने कहा कि पपिलोमा वायरस के चलते सर्वाइकल कैंसर के केसों में इजाफा हो रहा है। सावधानी के साथ इससे खुद की रक्षा की जा सकती है। रोटरी क्लब इंटरनेशनल ने देश को पोलिया मुक्त बनाने के बाद अब इस दिशा में प्रयास शुरू किए है। इस वैक्सीन की कीमत चार हजार रुपये के करीब है। जो छह माह के बाद दोबारा भी लगाई जाएगी। रोटरी क्लब की ग्लोबल ग्रांट की मदद से उक्त वैक्सीन लगाई जा रही है। क्लब के प्रधान मनदीप सिंह जुनेजा ने कहा कि इस दिशा में भविष्य में भी प्रयास जारी रहेगा। इस मौके पर उनके साथ क्लब केसचिव टीपी सिंह बजाज, इंजीनियर कुलदीप सिंह, पीएस बिद्रा, दलजीत सिंह विरदी, जगदीश कटारिया, रोहित ओबराय, रेशम कौर सहित सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी