रोटरी क्लब जालंधर ईस्ट ने रमणीक एवेन्यू में भेंट किए बेंच और डस्टबिन

रमणीक एवेन्यू के लोगों ने खुद सड़क बनाकर मिसाल पेश की है। अब इसकी सुंदरता और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब जालंधर ईस्ट ने हाथ आगे बढ़ाया है। क्लब के प्रधान कुलविंदर सिंह जोली बेदी ने रमणीक एवेन्यू में 5 बेंच और 4 डस्टबिन लगाए।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 11:42 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 11:42 AM (IST)
रोटरी क्लब जालंधर ईस्ट ने रमणीक एवेन्यू में भेंट किए बेंच और डस्टबिन
रोटरी क्लब जालंधर ईस्ट ने रमणीक एवेन्यू में 5 बेंच और 4 डस्टबिन लगाए। (जागरण)

जालंधर, जेएनएन। रमणीक एवेन्यू जालंधर में एरिया के लोगों ने खुद सड़क बनाकर मिसाल पेश की है। अब इसकी सुंदरता और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब जालंधर ईस्ट ने हाथ आगे बढ़ाया है। क्लब के प्रधान कुलविंदर सिंह जोली बेदी एवं सेक्रेटरी प्रदीप विग की अध्यक्षता में रमणीक एवेन्यू में 5 बेंच और 4 डस्टबिन लगाए गए।

इस मौके पर कुलविंदर सिंह जोली बेदी ने एवेन्यू के लोगों से निवासियों से निवेदन किया कि एरिया की सुंदरता को बनाने के लिए उनका अहम योगदान बहुत जरूरी है। जैसे अपने घर को साफ-सुथरा रखते हैं ऐसे ही अपने इलाके को भी साफ रखना उनकी नैतिक जिम्मेवारी बनती है। रमणीक एवेन्यू के प्रधान मुकेश सहदेव ने रोटरी क्लब जालंधर ईस्ट प्रधान कुलविंदर सिंह जोली बेदी एवं सभी रोटरी क्लब की टीम का धन्यवाद करते हुए उनको विश्वास दिलाया कि वह अपने इलाके की सुंदरता बरकरार रखेंगे और इलाके में ऐसे ही समाज कार्य करते रहेंगे।

रोटरी क्लब जालंधर ईस्ट ने रमणीक एवेन्यू डस्टबिन और बेंच भेंट किए।

इस मौके पर रोटरी क्लब जालंधर ईस्ट प्रेसिडेंट इलेक्ट प्रदीप विग, कोषाध्यक्ष रणदीप  शर्मा , नरेंद्र मेहता , नितिन शर्मा, गगन मल्होत्रा मुकेश सहदेव, एचएस रंधावा, अमित पाल संधू, जितेंद्र शर्मा, राजन ढींगरा, दिनेश शर्मा, निरंजन कोहली, विनोद लूथरा, मोहित खुराना, पंकज अरोड़ा, सुमित सरीन, अनुज गुप्ता, कपिल अरोड़ा, राजिंदर सहगल, अरुण मल्होत्रा, रमन ढींगरा, दीपक अग्रवाल, रोहित सम्ही, अमरजीत मेहमी एवं रमणीक एवेन्यू के इलाका निवासी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी