राज्य में रोल बाल को किया जाएगा प्रोत्साहित : डा. महेश

पंजाब में रोल बाल खेल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एमेच्योर रोल बाल एसोसिएशन आफ पंजाब की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 04:37 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 04:37 AM (IST)
राज्य में रोल बाल को किया जाएगा प्रोत्साहित : डा. महेश
राज्य में रोल बाल को किया जाएगा प्रोत्साहित : डा. महेश

जागरण संवाददाता, जालंधर

पंजाब में रोल बाल खेल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एमेच्योर रोल बाल एसोसिएशन आफ पंजाब की वार्षिक बैठक शनिवार को हुई। सबसे पहले भारतीय खेल जगत के स्तंभ प्लाइंग सिख मिल्खा सिंह की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में जालंधर डिस्ट्रिक्ट रोल बाल एसोसिएशन के नवनियुक्त प्रधान चंदन ग्रेवाल व महासचिव गीतांश ने विशेष तौर पर शिरकत की।

स्टेट एसोसिएशन के प्रधान डा. महेश जेटली व महासचिव विजय ठाकुर ने कहा कि रोल बाल राष्ट्रीय खेलों में शामिल है। फेडरेशन की ओर से जल्द ही सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू किया जा रहा है। समय-समय पर सब जूनियर, जूनियर व सीनियर की राष्ट्रीय प्रतियोगिता करवाई जाती है। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कोच मास्टर केहर सिंह, गुरु साहब सिंह, हुकमचंद, शरणजीत सिंह, अश्विनी ठाकुर, मोहम्मद आसिफ, हरीश कुमार, निखिल हंस, विजय राणा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी