अमन नगर में मोबाइल शाप मालिक से लुटेरों फोन छीना

अमन नगर में मोटरसाइकिल सवार तीन लुटेरों ने युवक से फोन छीन लिया। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 02:03 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 02:03 AM (IST)
अमन नगर में मोबाइल शाप मालिक से लुटेरों फोन छीना
अमन नगर में मोबाइल शाप मालिक से लुटेरों फोन छीना

जासं, जालंधर : अमन नगर में मोटरसाइकिल सवार तीन लुटेरों ने युवक से फोन छीन लिया। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। थाना आठ की पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मोबाइल शाप के मालिक प्रीत नगर निवासी गौरव भारद्वाज ने बताया कि वह शाम के समय फोन सुनते हुए अमन नगर की तरफ जा रहे थे कि पीछे से आए बाइक सवार लुटेरों ने फोन झपट लिया। जब तक शोर मचाया, तब तक वे फरार हो गए। पुलिस पार्टी ने आते ही आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो फुटेज सामने आ गई।

बड़ी लूट की बनाई थी साजिश, यूपी से लाए थे अवैध हथियार

इधर, सीआइए स्टाफ की टीम ने मंगलवार को प्रताप बाग के रहने वाले साजन उर्फ सन्नी और हैरिस उर्फ हैरी को एक पिस्तौल, तीन कारतूस व एक बाइक समेत काबू किया था। दोनों आरोपित बड़ी लूट की साजिश रच रहे थे। पूछताछ में दोनों ने कबूला कि अवैध हथियार वो यूपी से लाए थे। इनको लेने सन्नी खुद यूपी गया था। सन्नी के खिलाफ पहले से बड़े आपराधिक मामले दर्ज थे। बड़ी वारदात करने के लिए आरोपितों ने बड़ा गिरोह बनाया हुआ था। पुलिस अब बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी है। सीआइए प्रभारी हरमिदर सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ पहले भी कई एनडीपीएस, छीना झपटी और लड़ाई झगड़े के मामले दर्ज हैं। सन्नी के खिलाफ 2017 में अशोक विहार में रहने वाले दलबीर सिंह के घर पर पैट्रोल बम फेंकने का मामला दर्ज था, जिसमें वो वांछित था। इसके अलावा एनडीपीएस और लूट का मामला भी दर्ज है। 30 वर्षीय हैरी 12वीं पास है और एसबीआइ बैंक मेन ब्रांच में क्रेडिट कार्ड बनाने का काम करता था। आरोपितों के बाकी साथियों की पहचान की जा रही है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी