वार्ड 73 व 74 में सड़क खोदकर नहीं बनाई, पुली पर लगाया जाम

वार्ड नंबर 73 और 74 के अधीन आते इलाकों में निर्माण के लिए सड़कें खोदकर काम बंद करने से नाराज लोगों ने राजा गार्डन ककी पुली पर ट्रैफिक जाम किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 09:07 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 09:07 PM (IST)
वार्ड 73 व 74 में सड़क खोदकर नहीं बनाई, पुली पर लगाया जाम
वार्ड 73 व 74 में सड़क खोदकर नहीं बनाई, पुली पर लगाया जाम

जासं, जालंधर : वार्ड नंबर 73 और 74 के अधीन आते इलाकों में निर्माण के लिए सड़कें खोदकर काम बंद करने से नाराज लोगों ने राजा गार्डन ककी पुली पर ट्रैफिक जाम किया। लोगों का आरोप है कि राजा गार्डन की गली नंबर एक और न्यू शास्त्री नगर में गलियां तोड़ दी गई है। एक महीने से काम ठप है। अब यहां पर गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। पार्षद मदन लाल खिदर और पार्षद पति अमित सिंह संधा को कई बार बताया लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही। टूटी सड़कों पर आवाजाही मुश्किल हो गई है और गंदे पानी पीकर बच्चे बीमार हो रहे हैं। लोगों ने कहा कि सड़क खोदने से सीवरेज के कनेक्शन भी टूट गए हैं और कनेक्शन दोबारा जोड़ने के लिए लोगों को 5-5 हजार रुपए खर्च करने पड़े हैं। मौके पर टिकू, सोनू, गणेश, मूर्ति, बचन लाल, गोल्डी, बेबी, गीता, कमलेश, राजवीर, आशा, गुरप्रीत कौर, रिकू, राजकुमार, बब्बू, रेखा, टिकू मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी