मलसियां-नकोदर नेशनल हाईवे पर गलत दिशा में जा रही एक्टिवा की कार से टक्कर, ननद-भाभी की मौत

मलसियां-नकोदर नेशनल हाईवे पर सोमवार शाम खैहरा रिजार्ट के नजदीक एक एक्टिवा व स्विफ्ट कार की आमने-सामने टक्कर में एक्टिवा सवार ननद-भाभी की मौत हो गई। हादसे का कारण एक्टिवा सवार महिलाओं का गलत दिशा में जाना बताया जा रहा है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 09:22 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 09:22 AM (IST)
मलसियां-नकोदर नेशनल हाईवे पर गलत दिशा में जा रही एक्टिवा की कार से टक्कर, ननद-भाभी की मौत
घटना के बाद मौके पर शव के पास विलाप करते परिजन व जमा लोग। जागरण

संवाद सूत्र, मलसियां। मलसियां-नकोदर नेशनल हाईवे पर सोमवार शाम खैहरा रिजार्ट के नजदीक एक एक्टिवा व स्विफ्ट कार की आमने-सामने टक्कर में एक्टिवा सवार ननद-भाभी की मौत हो गई। कोटली गाजरां निवासी सुमन पत्नी पलविंदर सिंह अपनी एक्टिवा से चूहेकी निवासी भाभी किस्मत पत्नी जतिंदर निवासी के साथ उसके गांव जा रही थी। जब वह नकोदर रोड स्थित खैहरा रिजार्ट के सामने पहुंची तो दूसरी तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार से टक्कर हो गई। हादसे में सुमन व किस्मत दोनों की मौत हो गई।

सुमन कोटली गाजरां के सरपंच जोगिंदर सिंह टाइगर की बहू है। मौके पर पहुंचे चौकी मलसियां के इंचार्ज संजीवन सिंह ने जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। हादसे का कारण एक्टिवा सवार महिलाओं का गलत दिशा में जाना बताया जा रहा है।

-------------

यह भी पढ़ेंः हादसे में घायल एएसआइ की इलाज के दौरान मौत

किशनगढ़। गांव किशनगढ़ में बीती 11 जुलाई को सड़क दुर्घटना में घायल पंजाब पुलिस के एएसआइ बूटा राम की शहर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जांच अधिकारी परमजीत ने बताया कि बीती 11 जुलाई को बूटा राम सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए होशियारपुर के तलवंडी निवासी गुरमीत ङ्क्षसह को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन बाद में उसे जमानत मिल गई थी। सिर पर चोट लगने से बूटा राम की हालत गंभीर होने पर उन्हें 18 जुलाई को मेट्रो अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने एफआइआर में धारा 304 भी जोड़ दी है और आरोपित के दोबारा गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी