रिहान ने 25 वर्षों की मांग पूरी होने पर शेरोवालिया का आभार जताया

लगभग 25 वर्षों से शाहकोट के लोग मांग कर रहे थे कि मोगा रोड शाहकोट पर स्थित श्मशानघाट को जाने वाली सड़क बनाई जाए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:40 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:40 PM (IST)
रिहान ने 25 वर्षों की मांग पूरी होने पर शेरोवालिया का आभार जताया
रिहान ने 25 वर्षों की मांग पूरी होने पर शेरोवालिया का आभार जताया

संवाद सूत्र, शाहकोट : लगभग 25 वर्षों से शाहकोट के लोग मांग कर रहे थे कि मोगा रोड शाहकोट पर स्थित श्मशानघाट को जाने वाली सड़क बनाई जाए। वह मांग आज मुकम्मल हो गई है। यह बात नगर पंचायत शाहकोट के अध्यक्ष सतीश रिहान ने कही। वह रविवार को श्मशान घाट को जाती सड़क के बाकी रहते हिस्से के चल रहे कार्य का जायजा ले रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों से इस सड़क ने खड्डों का रूप धारण किया हुआ था। उन्होंने बताया कि 2018 के उप चुनाव के समय शाहकोट के लोगों की मांग थी कि इस सड़क को बनाया जाए। उस समय कांग्रेस पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया ने लोगों को भरोसा दिया था कि यह सड़क पहल के आधार पर बनाई जाएगी। उस समय किया वादा निभाते यह सड़क बनवा दी गई थी और कुछ तकनीकी कारणों के कारण सड़क का कुछ हिस्सा नहीं बन सका था। अब वह हिस्सा भी मुकम्मल होने के नजदीक है। रिहान ने इसके लिए विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया का धन्यवाद किया। इस मौके उपस्थित हल्का विधायक के पीए सुखदीप सिंह सोनू कंग ने कहा कि चुनाव मुहिम के दौरान किए गए वादे लगभग 100 फीसद पूरे कर दिए गए हैं। इस मौके कांग्रेस शहरी अध्यक्ष प्रवीण कुमार, कांग्रेसी नेता टिमपी कुमरा, डॉक्टर समीर छूरा और गोरा गिल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी