तीन दिन बाद खत्म हुई रेवेन्यू अधिकारियों की हड़ताल

तीन मई से हड़ताल पर चल रहे रेवेन्यू अधिकारियों ने रेवेन्यू मंत्री के आश्वासन के बाद बुधवार को फैसला स्थगित कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 08:37 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 08:37 PM (IST)
तीन दिन बाद खत्म हुई रेवेन्यू अधिकारियों की हड़ताल
तीन दिन बाद खत्म हुई रेवेन्यू अधिकारियों की हड़ताल

जागरण संवाददाता, जालंधर : तीन मई से हड़ताल पर चल रहे रेवेन्यू अधिकारियों ने रेवेन्यू मंत्री के आश्वासन के बाद बुधवार को फैसला स्थगित कर दिया। इसके साथ ही 21 मई को बैठक करके अगली रणनीति तैयार करने का निर्णय भी लिया है। मामले को लेकर पंजाब रेवेन्यू आफिसर एसोसिएशन के शिष्टमंडल की बैठक वित्त मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ के साथ हुई। बैठक के दौरान मिले आश्वासन के बाद उक्त फैसला लिया गया है। पंजाब रेवेन्यू आफिसर्स एसोसिएशन के प्रधान गुरदेव सिंह ने बताया कि एफसीआर रवनीत कौर के कोरोना पाजिटिव आने व रेवेन्यू अधिकारियों को मंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद हड़ताल स्थगित की गई है। तरनतारन में तहसीलदार के खिलाफ मामला दर्ज करने के विरोध में राज्यभर के रेवेन्यू अधिकारियों ने 8 मई तक हड़ताल का एलान किया था। इसमें कोरोना से संबंधित कार्यों को छोड़कर किसी भी तरह का काम ना करने का फैसला लिया गया था। बैठक में प्रधान के अलावा महासचिव सुख चरण सिंह चन्नी, मनजिदर सिंह, परमप्रीत सिंह, रविद्र बंसल, पुनीत बंसल, विनय बंसल, जसकरण सिंह बराड़ व नवदीप सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी