जालंधर में गणतंत्र दिवस गोल्फ कप 2021 के फाइनल मुकाबले आज, 45 खिलाड़ी दिखाएंगे जौहर

Republic Day Golf Cup 2021ः जालंधर में पीएपी के गोल्फ कोर्स जालंधर गोल्फ क्लब की ओर से करवाए गए दो दिवसीय गणतंत्र दिवस गोल्फ कप- 2021 के दूसरे दिन फाइनल मुकाबले रविवार सुबह को 11 बजे से करवाए जा रहे है।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 11:24 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 11:24 AM (IST)
जालंधर में गणतंत्र दिवस गोल्फ कप 2021 के फाइनल मुकाबले आज, 45 खिलाड़ी दिखाएंगे जौहर
जालंधर में दो दिवसीय गणतंत्र दिवस गोल्फ कप- 2021 के दूसरे दिन फाइनल मुकाबले करवाए जा रहे है।

जालंधर, जेएनएन। पीएपी के गोल्फ कोर्स जालंधर गोल्फ क्लब की ओर से करवाए गए दो दिवसीय गणतंत्र दिवस गोल्फ कप- 2021 के दूसरे दिन फाइनल मुकाबले रविवार को 11 बजे करवाए जाएंगे। इस गोल्फ कप में कुल 45 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रविवार को सम्मानित होंगे। गोल्फ कप में पीएपी के अधिकारी, उद्योगपति व अकाउंटेट के खिलाड़ी शामिल है।

यह भी पढ़ें -  जालंधर में दसवीं की रिवाइज्ड डेटशीट जारी, समस्याओं के समाधान के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क 

पिछले वर्ष कोरोना वायरस की गंभीरता के कारण एक वर्ष से टूर्नामेंट पर पाबंदी लगा दी थी। टूर्नामेंट का फार्मेट स्ट्रोक प्ले रहा। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की तीन कैटेगरी बनाई गई है। खिलाड़ियों ने तीन कैटेगरी में हिस्सा लेकर खेल प्रतिभा का परिचय दिया। पहली व दूसरे कैटेगरी में 18 होल की गेम हुई। तीसरी कैटेगरी में 70 वर्ष से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस कैटेगरी में नौ होल का खेल करवाया गया।

यह भी पढ़ें -  पंजाब में पाक से हेरोइन मंगवा सप्लाई करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

इन खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार खेल का प्रदर्शन

गोल्प कप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी पीपीएस राजपाल सिंह, इंस्पेक्टर अमित कुमार, गुरप्रीत सिंह, गुरचरण सिंह, हरशांत डोगरा, परमवीर सिंह, कर्नल गुनीत राजपाल सिंह संधू, निर्मलजीत सिंह दयोल, मनोज सोनी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। रविवार को सुबह दस से दोपहर तीन बजे तीनों कैटेगरी के मुकाबले होंगे। तीन बजे के बाद विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी