बीएमसी फ्लाईओवर की रिपेयर खत्म, आज नहीं कल ट्रैफिक के लिए खुलेगा

बीएमसी फ्लाईओवर की रिपेयर का काम मुकम्मल हो गया है। वीरवार से बीएमसी फ्लाईओवर को ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 04:00 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 04:00 AM (IST)
बीएमसी फ्लाईओवर की रिपेयर खत्म, आज नहीं कल ट्रैफिक के लिए खुलेगा
बीएमसी फ्लाईओवर की रिपेयर खत्म, आज नहीं कल ट्रैफिक के लिए खुलेगा

जागरण संवाददाता, जालंधर : बीएमसी फ्लाईओवर की रिपेयर का काम मुकम्मल हो गया है। वीरवार से बीएमसी फ्लाईओवर को ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा। नौ फरवरी से बंद बीएमसी फ्लाईओवर पर ट्रैफिक से चालू करने के लिए फ्लाईओवर की रिटेनिग वाल को रिपेयर किया गया है और एप्रोच रोड के साथ-साथ एपीजे कालेज के सामने की सड़क को भी दोबारा बनाया गया है। एसई रजनीश डोगरा ने कहा है कि एनआईटी की टीम फ्लाईओवर की तकनीकी रूप से जांच भी करेगी। सर्विस लेन को तीन दिन पहले खोल दिया गया है। करीब ढाई महीने से फ्लाईओवर की एक लैग बंद रहने से ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित रही है। दैनिक जागरण के एपीजे कालेज से बीएमसी की तरफ की रिटेनिग वाल की टाइल्स भी खिसकने का मुद्दा उठाने के बाद नगर निगम ने कांट्रैक्टर से इस तरफ की रिटेनिग वॉल को भी रिपेयर करवाया है। रिटेनिग वाल को रिपेयर करने के लिए मैटल राड डाली गई है।

chat bot
आपका साथी