इक तू सच्ची सरकार मां झंड्डेयां वाली..से किया मंत्रमुग्ध

शारदीय नवरात्र को लेकर सूर्या इंक्लेव में मां दुर्गा स्तुति का पाठ व भजन संध्या का आयोजन हुआ। इसका आगाज श्री गणेश वंदना के साथ किया गया। इसके उपरांत सुदेश धवन ने भजनों के साथ सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 08:24 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 08:24 PM (IST)
इक तू सच्ची सरकार मां झंड्डेयां वाली..से किया मंत्रमुग्ध
इक तू सच्ची सरकार मां झंड्डेयां वाली..से किया मंत्रमुग्ध

जागरण संवाददाता, जालंधर : शारदीय नवरात्र को लेकर सूर्या इंक्लेव में मां दुर्गा स्तुति का पाठ व भजन संध्या का आयोजन हुआ। इसका आगाज श्री गणेश वंदना के साथ किया गया। इसके उपरांत सुदेश धवन ने भजनों के साथ सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस दौरान उन्होंने 'इक तू सच्ची सरकार मां झंड्डेयां वाली' तथा 'हर साल आंदे ने नवरात्र' सहित कई मनमोहक भजन प्रस्तुत किए। वंदना धवन व निशा धवन ने शारदीय नवरात्र के धार्मिक महत्व के बारे में विस्तार के साथ बताया। उन्होंने कहा कि नवरात्र के व्रत रखने से तन व मन शुद्ध होते है। इस मौके पर मां दुर्गा को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर पवन धवन, इंद्रजीत राही, अनु अग्रवाल, ज्योति सागर, ज्योति मोहन अग्रवाल, रिचा, वाणी, डिपल, दीपा, कृतिका, सीमा, नीलम, श्वेता, कृतिका धवन, भावना, कमल, सोनिया, मिनी, दीपाली, रेनू चोपड़ा, नवेदा धवन, सायारा चोपड़ा, मीनाक्षी मीना, अंकुश धवन, मोनिका, वानी, डिपल, पूजा, रिशु व रेनू चोपड़ा सहित सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी