श्री गुरु हरगोबिद साहिब जी के प्रकटोत्सव पर सजाए दीवान

मीरी-पीरी के मालिक श्री गुरु हरगोबिद साहिब जी के पावन आगमन पर्व परं सुबह व शाम को दीवान सजाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jun 2019 08:51 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jun 2019 08:51 PM (IST)
श्री गुरु हरगोबिद साहिब जी के प्रकटोत्सव पर सजाए दीवान
श्री गुरु हरगोबिद साहिब जी के प्रकटोत्सव पर सजाए दीवान

जागरण संवाददाता, जालंधर : मीरी-पीरी के मालिक श्री गुरु हरगोबिद साहिब जी के पावन आगमन पर्व पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मॉडल टाउन जालंधर की प्रबंधक कमेटी के प्रधान अजीत सिंह सेठी व समूह प्रबंधक कमेटी की अगुवाई में सुबह व शाम को दीवान सजाए गए।

इस मौके पर भाई कुलदीप सिंह चौहला साहिब, हजूरी रागी जत्था श्री दरबार साहिब अमृतसर व हजूरी रागी जत्था गुरुद्वारा साहिब माडल टाउन जालंधर ने कीर्तन से संगत को निहाल किया। ज्ञानी अजीत सिंह रतन व बीबी जसजीत कौर ने छठी पातशाही श्री गुरु हरगोबिद साहिब जी महाराज के जीवन व शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। इसके बाद गुरु का अटूट लंगर बरताया गया।

इस मौके पर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान अजीत सिंह सेठी, कमेटी सदस्य महिदरजीत सिंह, कंवलजीत सिंह कोछड़, सुरजीत सिंह अरोड़ा, कुलतारन सिंह आनंद, एचएस भसीन, डा. एचएस हुरिया, उजागर सिंह कानपुर, तेजदीप सिंह सेठी, गगनदीप सिंह सेठी व गणमान्यों ने हाजिरी लगवाई।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी