तीन दिवसीय जोड़ मेले व भगवती जागरण का समापन

श्री परमदेवा माता के पुरातन मंदिर कपूरपिड जालंधर में तीन दिवसीय 47वां वार्षिक जोड़ मेला व विशाल भगवती जागरण मुख्य गद्दी सेवादार जसविदर कौर अंजू की देखरेख व श्री परमदेवा मंदिर चेरिटेबल ट्रस्ट के समूह सदस्यों के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 08:08 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 08:08 PM (IST)
तीन दिवसीय जोड़ मेले व भगवती जागरण का समापन
तीन दिवसीय जोड़ मेले व भगवती जागरण का समापन

संवाद सूत्र, जंडूसिघा : श्री परमदेवा माता के पुरातन मंदिर कपूरपिड जालंधर में तीन दिवसीय 47वां वार्षिक जोड़ मेला व विशाल भगवती जागरण मुख्य गद्दी सेवादार जसविदर कौर अंजू की देखरेख व श्री परमदेवा मंदिर चेरिटेबल ट्रस्ट के समूह सदस्यों के नेतृत्व में संपन्न हुआ। तीन दिन चले जोड़ मेले के समागमों में देश-विदेश से संगत ने आशीर्वाद लिया। समागम के दौरान श्री रामायण जी के जापों के भोग डाले गए। भंडारा करवाया गया और रात 6 बजे तक हवन कुंड पूजा की गई। इस अवसर पर प्रसिद्ध गायक बूटा मोहम्मद, बलराज, बंटी बावा, जगदंबे भजन मंडली तिवाड़ी एंड पार्टी ने महामाई का गुणगान कर संगत को निहाल किया। सेवादार परमजीत यूके, जसविदर कौर, जसवीर कौर यूएसए, सुक्खा यूके, हरी राम यूके, निरंकार सिंह, राजेश अरोड़ा, गुरदेव सिंह, जोगिदर सिंह, सरपंच सोनिया कपूर पिड, सरपंच पति अशोक कुमार व गांववासियों ने जिला प्रशासन का आभार जताया। तीन दिन चले समागम में रविदर सनी, कर्मा, नीटा, केतन, काला परसरामपुर, साबी, जसविदर, मनी, गोपी, लक्की, पंडित रामानुज्ज तिवाड़ी, पंडित पवन, पंडित अनमोल शुक्ला, सतनाम फिल्लौर, पंडित मनोज, बलराज राए, अमन, साबी धोगड़ी का विशेष सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी