गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर में गूंजे 'बोले सो निहाल' के जयघोष

गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस को समर्पित कीर्तन दरबार गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर सेंट्रल टाउन में हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:53 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:53 PM (IST)
गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर में गूंजे 'बोले सो निहाल' के जयघोष
गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर में गूंजे 'बोले सो निहाल' के जयघोष

जागरण संवाददाता, जालंधर : गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस को समर्पित कीर्तन दरबार गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर सेंट्रल टाउन में हुआ। इसमें श्री दरबार साहिब अमृतसर के हजूरी रागी भाई सतनाम सिंह बैंका विशेष रूप से शामिल हुए। कीर्तन दरबार का आयोजन श्री गुरु ग्रंथ साहिब की इलाही बाणी के साथ किया गया।

इसके बाद भाई सतनाम सिंह, भाई प्रिस पाल सिंह, भाई जसप्रीत सिंह राजन, भाई सतबीर सिंह ने शबद गायन के साथ संगत को गुरु चरणों से जोड़ा। विधायक राजिंदर बेरी व भाजपा देहाती के प्रधान अमरजीत सिंह अमरी और भाजपा नेता अनिल सच्चर विशेष रूप से शामिल हुए।

इस मौके चरणजीत सिंह डीसी टायर ने प्रबंधक कमेटी की गतिविधियों के बारे में बताया। महासचिव परमिदर सिंह डिपी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान प्रबंधक कमेटी की तरफ से गरीब व जरूरतमंद लोगों को निशुल्क राशन मुहैया करवाने के साथ-साथ दवाइयां भी वितरित की गई थी। इस अवसर पर बलजीत सिंह सेठी, गुरविदर सिंह गोमा, राजेंद्र सिंह बेदी, गुरचरण सिंह बागां वाले, रविद्र सिंह रीहल, सरबजीत सिंह, दविदर सिंह, बलवीर सिंह व एडवोकेट बलदेव सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी