नीरू ने भजनों से श्रद्धालुओं को किया मंत्रमुग्ध

बाबा इछाधारी मंदिर प्रताप नगर में गुग्गा नवमी पर समारोह का आयोजन वीरवार को हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 06:05 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:05 AM (IST)
नीरू ने भजनों से श्रद्धालुओं को किया मंत्रमुग्ध
नीरू ने भजनों से श्रद्धालुओं को किया मंत्रमुग्ध

जागरण संवाददाता, जालंधर : बाबा इच्छाधारी मंदिर, प्रताप नगर में गुग्गा नवमी पर समारोह का आयोजन वीरवार को हुआ। मंदिर कमेटी के प्रधान राजन वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में गुरु महाराज सिधा बाबा विशेष रूप से पहुंचे। इस दौरान भजन गायिका नीरू कपूर ने मधुर भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर नीरू कपूर को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस दौरान पार्षद हरशरण कौर, माता जसबीर कौर, रानी, अंजू अग्रवाल, रूपिदरजीत, शिखा, सिम्मी, सुषमा शर्मा, बंसो शर्मा व पुपिदर मौजूद थे। श्री परमदेवा महाराज के मंदिर में मनाई जन्माष्टमी

संवाद सूत्र, जंडूसिघा : श्री परमदेवा महाराज मंदिर, कपूर पिड में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व मुख्य गद्दीनशीन जसविदर कौर की अगुआई में मनाया गया। इस दौरान मंदिर को सुंदर ढंग से सजाया गया। श्री परमदेवा वैष्णो मंदिर चेरिटेबल सोसायटी के प्रधान ज्ञान चंद व सचिव नरिदर सिंह सोनू ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण की आरती और पूजन किया गया। संगत के लिए भंडारा लगाया गया। गद्दीनशीन जसविदर कौर अंजू ने श्रद्धालुओं को श्रीकृष्ण महाराज के बताए मार्ग पर चलने की सीख दी। प्रभु भक्ति से कम नहीं है देशभक्ति : सिकंदर महाराज

जासं, जालंधर : अखिल भारतीय दुर्गा सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिकंदर महाराज ने कहा कि देशभक्ति प्रभु भक्ति से कम नहीं है। जो इंसान अपने राष्ट्र के प्रति समर्पित नहीं है उसकी भक्ति को परमेश्वर भी स्वीकार नहीं करते हैं। संगठन की तरफ से प्राचीन शिव मंदिर, नजदीक दोमोरिया पुल में आयोजित मां बगलामुखी हवन यज्ञ के उपरांत उन्होंने सभी को राष्ट्र प्रेम के प्रति गंभीर होने को प्रेरित किया। इस दौरान संस्था के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा, जिला अध्यक्ष वैभव शर्मा, राकेश महाजन, लक्ष्मी शर्मा, राधा अरोड़ा, मोहित गांधी, अंकुर मल्होत्रा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी