राधे राधे गोविंद गोविंद राधे.. पर झूमे श्रद्धालु

श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में कार्तिक मास के अवसर पर छठी प्रभातफेरी केएल मनचंदा के निवास स्थान दुर्गा कालोनी से निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 07:46 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 07:46 PM (IST)
राधे राधे गोविंद गोविंद राधे.. पर झूमे श्रद्धालु
राधे राधे गोविंद गोविंद राधे.. पर झूमे श्रद्धालु

जागरण संवाददाता, जालंधर : श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में कार्तिक मास के अवसर पर छठी प्रभातफेरी केएल मनचंदा के निवास स्थान दुर्गा कालोनी से निकाली गई। सुबह संकीर्तन का शुभारंभ केवल कृष्ण, रेवती रमण गुप्ता, राजेश शर्मा, मिटू कश्यप, विजय सगड़, अभिलाष शर्मा, मनोज कौशल और करतार सिंह द्वारा गुरु वंदना, वैष्णव वंदना और पंचतत्व से किया गया। केवल कृष्ण ने बताया कि भगवान का नाम संकीर्तन करने से जीवों के समस्त पापों नष्ट हो जाते हैं और मंगल उदय हो जाता है। 23 अक्टूबर को प्रभात फेरी अमित जिदल के निवास स्थान जालंधर हाईट्स-1 से, 24 को बाल कृष्ण क्वात्रा के निवास ग्रेटर कैलाश से और 25 को कपिल शर्मा के निवास कैलाश नगर से आरंभ होगी। प्रभातफेरी में टी एल गुप्ता, ओम भंडारी, कपिल शर्मा, राम मिलन पांडे, घनशाम राय, डा आदर्श शर्मा, दक्ष कुमार, प्रेम चोपड़ा, करणवीर, ललित अरोड़ा, रामेश्वर दत्त शर्मा, रामदेव वर्मा, रमण शर्मा, जतिदर, अश्वनी राजपाल, योगेश पासी, अकाश मल्होत्रा, संजीव खन्ना, नीरज कोहली, रजिदर लूथरा, वैभव, यांकिल कोहली शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी