जालंधर के श्री सिद्ध बाबा केशव नाथ मंदिर में करवाया धार्मिक कार्यक्रम, भजन पेश कर बांधा समां

जालंधर में मंदिर श्री सिद्ध बाबा केशव नाथ जी जठेरे में महेंद्रू बाहरी बिरादरी सभा की ओर से एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पंडित अवदेश शुक्ला ने अपने प्रवचनों में बाबा जी की महिमा का बखान किया।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 01:55 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 01:55 PM (IST)
जालंधर के श्री सिद्ध बाबा केशव नाथ मंदिर में करवाया धार्मिक कार्यक्रम, भजन पेश कर बांधा समां
मंदिर श्री सिद्ध बाबा केशव नाथ जी जठेरे में महेंद्रू बाहरी बिरादरी सभा ने एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया।

जालंधर, जेएनएन। मंदिर श्री सिद्ध बाबा केशव नाथ जी जठेरे में महेंद्रू बाहरी बिरादरी सभा की ओर से मंदिर में स्थापित गणपति जी, रिद्धि सिद्धि, मां जगदंबा जी, वीर बजरंगबली जी, बाबा भैरो जी, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी, लक्ष्मण जी, सीता मईया जी, भरत जी, शत्रुघन जी, सेवक हनुमान जी, राधा कृष्ण जी, विष्णु महालक्ष्मी जी, चंदर मोली भगवान सदा शिव, मां पार्वती, कार्तिकेय, कुंजर, नादिगन, बाबा बालकनाथ जी, साई बाबा, नवग्रह मंडल, महाकाल माता जी, शनि देव जी की मूर्तियों की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्रधान अरुण बाहरी की अध्यक्षता में प्रातः सभी प्रतिष्ठित मूर्तियों को गंगा जल व पंचामृत से स्नान विधिवध बौद्विक मंत्रों के साथ प. अवदेश शुक्ला ने करवाया।

इस मौके पर पंडित अवदेश शुक्ला ने अपने प्रवचनों में बाबा जी की महिमा का बखान करते हुए कहा कि धर्म का ध्वज धनेश ऊंचा रहना चाहिए। हमें प्रतिदिन कार्य सनातन संस्कृति के अनुसार ही करने चाहिए। प्रवीण महेंद्रू व मनोज महेंद्रू ने बताया कोविड 19 के चलते मंदिर में प्रशासन की ओर से बताए गए निर्देशों का पालन किया जा रहा है। दीपक महेंद्रू ने सभी भक्तों को बधाई दी व प्रार्थना की कि इस महामारी से जल्द से जल्द सभी को राहत मिले। इस अवसर पर वंदना बाहरी, नीरू महेंद्रू, दीपिका बाहरी, गोरी महेंद्रू, वरुण बाहरी, सूरज महेंद्रू, प्रिशा महेंद्रू व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी