जालंधर में भक्तों ने निकाली प्रभातफेरी, भजन गाकर लोगों को किया मंत्रमुग्ध

प्रभात फेरी श्री अमित जिंदल से 66 फीट जालंधर हाइट्स स्थित उनके निवास स्थान से आरंभ हुई जिसमें शामिल प्रभु भक्तों ने हरिनाम संकीर्तन करते हुए भाग लिया। राधा माधव जी की सुंदर पालकी की सेवा गुरविंदर गहलोत्ररा प्रेम चोपड़ा संजीव खन्ना ने की ।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 04:59 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 04:59 PM (IST)
जालंधर में भक्तों ने निकाली प्रभातफेरी, भजन गाकर लोगों को किया मंत्रमुग्ध
जालंधर में हरिनाम संकीर्तन करते हुए भक्त।

जालंधर, जेएनएन। श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर द्वारा कार्तिक मास के उपलक्ष में निकाली जाने वाली  प्रभात फेरीओं की श्रंखला  के तहत आज की प्रभात फेरी श्री अमित जिंदल से 66 फीट जालंधर हाइट्स स्थित उनके निवास स्थान से आरंभ हुई जिसमें शामिल प्रभु भक्तों ने हरिनाम संकीर्तन करते हुए भाग लिया।

केवल कृष्ण, राजेश शर्मा, मिटू कश्यप, मनोज कौशल, गगन अरोड़ा, यंकील कोली, वैभव शर्मा द्वारा  गुरु वंदना, वैष्णव वंदना , पंचतत्व  अथवा याम संकीर्तन  द्वारा प्रभात फेरी का शुभारंभ किया। राधा माधव जी की सुंदर पालकी की सेवा गुरविंदर गहलोत्ररा, प्रेम चोपड़ा, संजीव खन्ना ने की ।

गौरव पांडे ने "श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा"  कुलदीप मेहता ने "राधे राधे गोविंद गोविंद राधे" व राजेंद्र लूथरा  ने "गोविंदा जय जय गोपाल जय जय राधा रमण हरि गोविंद जय जय" अथवा पुजारी हरिप्रसाद ने "राधे राधे गोविंद राधे" अथवा "हरे कृष्णा महामंत्र" द्वारा सभी आए हुए भक्तों को भाव विभोर कर दिया।

रेवती रमन गुप्ता, डॉ मनीष अग्रवाल , राजीव ढींगरा, अरुण गुप्ता, अजय अग्रवाल, विजय सग्गड़, आकाश मल्होत्रा, ओम भंडारी, विशाल ठुकराल, राजन गुप्ता, ललित चड्ढा, जगन्नाथ , नीरज कोली, संजय पांडे, अजय शर्मा, लकी, नरेंद्र कालिया, गौर हरि, गुरप्रीत सिंह, देवेंद्र भाखड़ी, रामदेव वर्मा, गगन चोपड़ा, अंजू गुप्ता, सरोज जिंदल, रितु शर्मा, पंकील कोली, सोनिया के अलावा इलाक़ा निवासी मजबूत थे।

chat bot
आपका साथी