उपभोक्ताओं ने ली राहत की सांस, कैश काउंटर में बिल हुए जमा

पावरकाम मैनेजमेंट व पीएसईबी ज्वाइंट फोरम के बीच मांगों को लेकर चल रहा संघर्ष खत्म होने से उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 07:31 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 07:31 PM (IST)
उपभोक्ताओं ने ली राहत की सांस, कैश काउंटर में बिल हुए जमा
उपभोक्ताओं ने ली राहत की सांस, कैश काउंटर में बिल हुए जमा

जागरण संवाददाता, जालंधर

पावरकाम मैनेजमेंट व पीएसईबी ज्वाइंट फोरम के बीच मांगों को लेकर चल रहा संघर्ष खत्म होने पर उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है। सोमवार को जालंधर सर्किल की पांच डिवीजन खुली रही। स्टाफ अपनी सीट पर मौजूद था। कैश काउंटर पर उपभोक्ताओं ने बिजली बिल जमा किए। माडल हाउस की सब डिवीजन में उपभोक्ताओं की भीड़ दिखी।

पावरकाम पहले ही कह चुका था कि अंतिम तिथि के बाद जमा होने वाले बिल पर दो प्रतिशत जुर्माना लगेगा। लाइन में खड़े प्रीतम सिंह, रेशम सिंह व ओंकार सिंह ने कहा कि कैश काउंटर खुलने से बड़ी राहत मिली है। बिल समय पर जमा होगा। जुर्माना नहीं लगेगा। नया मीटर अप्लाई करने वाले उपभोक्ता भी पहुंचे हैं। ज्वाइंट फोरम जालंधर सर्किल के प्रधान बलविदर राणा ने कहा कि मांगों का हल निकलने के बाद स्टाफ काम पर लौट आया है। सप्ताह से अधिक समय पर चले संघर्ष से पावरकाम को करोड़ों रुपये का नुकसान के साथ-साथ उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी