कोयले की आपूर्ति होने से पावरकट से राहत

पिछले दो दिनों से पावरकट नहीं लगाया गया जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 09:34 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 09:34 PM (IST)
कोयले की आपूर्ति होने से पावरकट से राहत
कोयले की आपूर्ति होने से पावरकट से राहत

जागरण संवाददाता, जालंधर

पिछले दो दिनों से पावरकट नहीं लगाया गया, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिली। पावरकाम के अधिकारियों का कहना है कि राज्य के थर्मल प्लांटों में कोयले की आपूर्ति होने से राहत है। नार्थ जोन के चीफ इंजीनियर जैन इंद्र दानिया ने कहा कि शहर में किसी प्रकार का पावरकट नहीं लगाया जा रहा है। यूनियन की सीएमडी के साथ बैठक स्थगित

लंबित मांगों को लेकर पावरकाम एंड ट्रांस्को ठेका मुलाजिम यूनियन जोन जालंधर की बैठक पावरकाम के सीएमडी ए. वेणुगोपाल के साथ रखी गई थी, जोकि स्थगित हो गई है। यूनियन के प्रधान गुरप्रीत सिंह ने कहा कि बैठक में मुलाजिम रखे जाने की बात उठाई जानी थी। कई कर्मचारियों को अगस्त का वेतन नहीं मिला है। नई ठेका कंपनी द्वारा पुराने कर्मचारियों को निकाले जाने का मुद्दा भी उठाया जाना था। उन्होंने चेतावनी दी कि पावरकाम ने बीस अक्टूबर तक मांगों को हल नहीं किया तो 21 अक्टूबर से राज्य स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसी दिन शक्ति सदन के बाहर मुलाजिम धरना प्रदर्शन करेंगे।

chat bot
आपका साथी