रिलायंस के हिमांशु ने म्यूचल फंड के बारे में दी जानकारी

आज जीटी रोड पर स्थिति आईडीबीआइ बैंक में मैनेजर अर्पित पुष्कर की देखरेख व रिजनल को-ऑर्डिनेटर ओंकार ¨सह अमृतसर की अगुवाई में इन्वेस्टर अवेयरनेस मीट का आयोजन किया गया। इस दौरान दो दर्जन के करीब उपभोक्ताओं व व्यापारियों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 09:36 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 09:36 PM (IST)
रिलायंस के हिमांशु ने म्यूचल फंड के बारे में दी जानकारी
रिलायंस के हिमांशु ने म्यूचल फंड के बारे में दी जानकारी

संवाद सहयोगी, करतारपुर : आज जीटी रोड पर स्थिति आईडीबीआइ बैंक में मैनेजर अर्पित पुष्कर की देखरेख व रिजनल को-ऑर्डिनेटर ओंकार ¨सह अमृतसर की अगुवाई में इन्वेस्टर अवेयरनेस मीट का आयोजन किया गया। इस दौरान दो दर्जन के करीब उपभोक्ताओं व व्यापारियों ने भाग लिया।

इस दौरान रिजनल को-ऑर्डिनेटर ओंकार ¨सह ने सभी आए लोगों का स्वागत किया। वहीं विशेष तौर से जागरूक करने पहुंचे रिलायंस के हिमांशु अरोड़ा (जोनल हेड), सौरभ चुघ व सूरज ने लोगों को दलालों के चंगुल में न फंसने तथा बैंकों से सीधे कम खर्च कर सेफ पैसे डिपोजिट करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने म्यूचल फंड के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी।

इस अवसर पर राजन संधू, अशुंक सिगवाल, बंधना अरोड़ा (सभी बैंक कर्मी) के अलावा शिवदर्शन कुमार, अनिल वर्मा, सरबजीत ¨सह मक्कड़, हर्ष नारंग, हरजीत ¨सह, उ¨पदरजीत ¨सह, भू¨पदर ¨सह, विक्की भारद्वाज, अगमजोत ¨सह, वरुण बावा, बलवीर ¨सह (पूर्व पार्षद), हरकर्मवीर ¨सह, रणवीर चावला आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी