CTET के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें जनरल और एससी परीक्षार्थियों को कितनी देनी होगी परीक्षा फीस

सेंट्रल टीचर्स इलिजिबिलटी टेस्ट (सीटीईटी) की परीक्षाएं 16 दिसंबर 2021 से शुरू होंगी और 13 जनवरी 2022 तक करवाई जाएंगी। यह परीक्षा पहली बार आनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा पूरे देश में 20 भाषाओं में संपन्न होगी।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 01:58 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 02:02 PM (IST)
CTET के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें जनरल और एससी परीक्षार्थियों को कितनी देनी होगी परीक्षा फीस
परीक्षार्थी आवेदन 19 अक्टूबर की रात 11:59 बजे तक ही कर सकते हैं।

जागरण संवाददाता, जालंधर। Central Teachers Eligibility Test (CTET) सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) 2021 के लिए दिसंबर का शेड्यूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने जारी कर दिया है। इसके तहत सीटीईटी की परीक्षाएं 16 दिसंबर, 2021 से शुरू होंगी और 13 जनवरी 2022 तक करवाई जाएंगी। यह परीक्षा पहली बार आनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा पूरे देश में 20 भाषाओं में संपन्न होगी। इसके लिए आवेदन 19 अक्टूबर से किए जा सकेंगे। परीक्षा देने को लेकर फीस भी अदा करनी होगी।  

सीबीएसई की तरफ से सीटेट की परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया सोमवार यानी कि 20 सितंबर से शुरू कर दी गई है। परीक्षार्थी आवेदन 19 अक्टूबर की रात 11:59 बजे तक ही कर सकते हैं। इसके अलावा परीक्षार्थी परीक्षा फीस 20 अक्टूबर दोपहर 3:30 बजे तक जमा कर सकते हैं। बता दें कि सीटीईटी की परीक्षा दो हिस्सों में आयोजित की जाती है। पेपर 1 जो पहली से पांचवी कक्षा और पेपर 2 छठी से आठवीं कक्षा के लिए आयोजित किया जाता है ऐसे में परीक्षार्थी एक या दोनों परीक्षाएं भी दे सकते हैं।

जनरल के लिए 1000 और एससी के लिए 500 रुपये परीक्षा फीस

इसमें पेपर-1 के लिए आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये परीक्षा फीस तय की गई है। अगर परीक्षार्थी दोनों परीक्षाओं में बैठना चाहते हैं तो उन्हें 1200 रुपये फीस देनी होगी। दूसरी तरफ, एससी एसटी और पीडब्ल्यूडी परीक्षार्थियों के लिए पेपर 1 की फीस 500 रुपये होगी। अगर परीक्षार्थी दोनों परीक्षाएं देना चाहता है तो उन्हें इसके लिए 100 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। यानी कुल मिलाकर 600 रुपये फीस देनी होगी। बता दें कि इन परीक्षाओं को क्लियर करने वाले ही स्कूलों में शिक्षक बनने के योग्य हो जाते हैं क्योंकि बोर्ड की तरफ से स्कूलों में सीटीईटी पास टीचर ही रखने अनिवार्य किए हुए हैं।

यह भी पढ़ें - चन्‍नी की ताजपाेशी के बाद पंजाब कांग्रेस के समीकरण पर विपक्षी दलों की नजर, कलह में तलाश रहे संभावनाएं

chat bot
आपका साथी