जालंधर में लायंस भवन पहुंचे रीजन चेयरपर्सन ने क्लब की गतिविधियों को सराहा, पदाधिकारियों ने किया स्वागत

जालंधर में रीजन चेयरपर्सन राजिंदर पाल सिंह बहल लायंस क्लब जालंधर के आधिकारिक दौरे पर पहुंचे। राजिंदर पाल सिंह बहल ने क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। क्लब की ओर से उन्हें सम्मानित भी किया गया।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 04:35 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 04:35 PM (IST)
जालंधर में लायंस भवन पहुंचे रीजन चेयरपर्सन ने क्लब की गतिविधियों को सराहा, पदाधिकारियों ने किया स्वागत
जालंधर में लायंस क्लब के सदस्यों के साथ रीजन चेयरपर्सन राजिंदर पाल सिंह।

जागरण संवाददाता, जालंधर। लायंस क्लब के रीजन चेयरपर्सन राजिंदर पाल सिंह बहल शनिवार को लायंस क्लब जालंधर के आधिकारिक दौरे पर पहुंचे। इस संबंध में लायंस भवन लाजपत नगर में क्लब के प्रधान जेपीएस सिद्ध की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के दौरान रीजन चेयरपर्सन का भव्य स्वागत किया गया। समारोह का आगाज विश्व शांति की प्रार्थना के साथ किया गया। इसके उपरांत राजिंदर पाल सिंह बहल ने क्लब द्वारा किए जा रहे पौधारोपण, फूड डिस्ट्रीब्यूशन, फ्री मेडिकल कैंप, व्हीलचेयर डिस्ट्रिब्यूशन, ट्राइसाइकिल डिस्ट्रिब्यूशन के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब 321 डी द्वारा जिले भर की क्लबों को दिए गए निर्देशों के मुताबिक लायंस क्लब जालंधर द्वारा सेवा के कार्य किए जा रहे है।

प्रधान जेपीएस सिद्धू के नेतृत्व में पूरी टीम द्वारा सेवा के कार्य किए जा रहे है। जेपीएस सिद्धू ने कहा कि लायंस क्लब की तरफ से जल्द ही सोलर सिस्टम तथा फिजियोथिरेपी सेंटर की शुरूआत की जाएगी। उप-प्रधान प्रथम सुरेंद्र चौधरी ने दिव्यांग बच्चों के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में भी विस्तार के साथ जानकारी दी। क्लब की तरफ से राजिंदर पाल सिंह बहल को सम्मानित किया गया। मंच संचालन कार्यवाहक सचिव अश्विनी मल्होत्रा ने किया।

इस मौके पर पूर्व गवर्नर जेबी सिंह चौधरी व राम भारद्वाज के अलावा प्रथम लान लेडी रमनप्रीत कौर, रविंदर कौर, गुरविंदर कौर, पूर्व प्रधान व डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन कैंसर अवरोधक दिनेश शर्मा, पूर्व प्रधान आरएस आनंद, रवि मलिक, एसपी सिंह, डीपी छाबड़ा, हरभजन सिंह सैनी, रीजन चेयरमैन अश्वनी सहगल, कुलविंदर फुल्ल, उप-प्रधान मनीष चोपड़ा, डा. विपुल त्रिखा, कोषाध्यक्ष परमजीत सैनी, पीआरओ अरुण वशिष्ट, जगन नाथ सैनी, एके बहल, गोपाल कृष्ण लूंबा, दया कृष्ण छावड़ा, एमएल गुप्ता, हर्षवर्धन शर्मा, परमिंदर सिंह, मोहित सलूजा, इंजीनियर डीपीएस वधवा, गुलशन अरोड़ा, साहिल अरोड़ा, खुशपाल सिंह व सदस्य मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-  Punjab New Cabinet: सबसे पहले कैप्टन के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले परगट बनेंगे मंत्री, सिद्धू से दोस्ती का मिला फल

chat bot
आपका साथी