जालंधर में निजी एंबुलेंस के रेट निर्धारित, 50 किमी तक 1200 रुपये ही ले सकता है चालक

जालंधर में कोरोना व अन्य बीमारियों से ग्रस्त मरीजों के लिए एंबुलेंस सेवा का पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन ने रेट निर्धारित किया है। सभी डीसी सिविल सर्जन व परिवहन विभाग के अधिकारियों को सख्ती से इन नियमों को लागू करवाने की हिदायत दी गई है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 08:45 AM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 08:45 AM (IST)
जालंधर में निजी एंबुलेंस के रेट निर्धारित, 50 किमी तक 1200 रुपये ही ले सकता है चालक
जालंधर में एंबुलेंस के रेट निर्धारित कर दिए गए हैं।

जालंधर, जेएनएन। जालंधर में कोरोना व अन्य बीमारियों से ग्रस्त मरीजों के लिए एंबुलेंस सेवा का पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन ने रेट निर्धारित किया है। सभी डीसी, सिविल सर्जन व परिवहन विभाग के अधिकारियों को सख्ती से इन नियमों को लागू करवाने की हिदायत दी गई है। पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन की एमडी तनु कश्यप ने बताया कि 50 किलोमीटर के दायरे में बेसिक लाइफ सपोर्ट (नान एसी) के लिए 1200, बेसिक लाइफ सपोर्ट (एसी) के लिए 1500 रुपये व एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के लिए दो हजार रुपये निर्धारित किए गए। अगर एंबुलेंस 50 किलोमीटर के दायरे से बाहर जाती है तो निजी एंबुलेंस बेसिक लाइफ सपोर्ट (नान एसी), बेसिक लाइफ सपोर्ट (एसी), एडवांस लाइफ सपोर्ट के चालक क्रमश: 12, 15 व 25 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से पैसे ले सकते हैं। पहले एक घंटा ठहरने के लिए कोई पैसा नहीं वसूला जा सकेगा। इसके बाद बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस 200 व एडवांस के 400 रुपये देने होंगे। जरूरत के अनुसार 500 रुपये पीपीई किट के लिए भी वसूले जा सकते है।

बता दें कि मई महीने में डीसी ने एंबुलेंस के रेट तय किए थे। डीसी ने जिले में एंबुलेंस वैन के लिए कम से कम 1200 रुपये पहले 15 किलोमीटर के लिए और बेसिक लाइफ सपोर्ट के लिए 2000 सीसी तक की एंबुलेंसों में अधिक यात्रा के लिए 12 रुपये प्रति किलोमीटर अतिरिक्त किराया तय किया था। इसी तरह 2000 सीसी से ज्यादा वाली एंबुलेंस में पहले 15 किलोमीटर के लिए कम से कम 1500 रुपये और अतिरिक्त यात्रा के लिए प्रति किलोमीटर 15 रुपये तय किए थे। एडवांस कार्डियक लाइफ सपोर्ट से लैस एंबुलेंस को पहले 15 किलोमीटर के लिए 2000 रुपये निर्धारित किराया होगा और 20 रुपये प्रति किलोमीटर अतिरिक्त यात्रा के लिए तय किए थे। एक एंबुलेंस एक कोरोना मरीज को 10 किलोमीटर की दूरी पर शहर में छोड़ेगी तो उसका किराया 1000 रुपये और 10 किलोमीटर तक 2000 सीसी से कम और ज्यादा वाली एंबुलेंसों के लिए क्रमवार 600 और 800 रुपये वसूल किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी