धरती की पुकार के साथ रामलीला का आगाज

यह दूसरा अवसर है जब श्राद्ध के दिनों में श्री रामलीला का मंचन शहर में किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 09:42 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 09:42 PM (IST)
धरती की पुकार के साथ रामलीला का आगाज
धरती की पुकार के साथ रामलीला का आगाज

जागरण संवाददाता, जालंधर

यह दूसरा अवसर है जब श्राद्ध के दिनों में श्री रामलीला का मंचन शहर में किया जा रहा है। ऐसा श्री महावीर क्लब की तरफ से दशहरा ग्राउंड बस्ती शेख में किया जा रहा है। आयोजकों का मानना है कि नेक काम की कोई तिथि या दिन नहीं होता। ऐसे में श्राद्ध के दिनों में भगवान का कार्य करना भी अशुभ नहीं है। शनिवार को रामलीला का मंचन के पहले दिन धरती की पुकार का मंचन किया गया। इसमें धरती पर पाप का बोलबाला होने पर भगवान के विभिन्न अवतार में अवतरित होने के बारे में बताया गया। इसी क्रम में राजा दशरथ के यहां पर भगवान श्री राम के जन्म के बारे में बताया गया। इस मौके पर विभिन्न व्यवसाय से जुड़े लोगों ने देवी-देवताओं की भूमिका अदा की। वहीं, लोगों से भारतीय संस्कृति को जीवित रखने का आह्वान किया गया। इस मौके पर चेयरमैन शिवनाथ कंडा, उप-चेयरमैन राजिदर कपूर, डायरेक्टर ज्ञान चंद सौंधी, संरक्षक धर्मपाल शूर, सुभाष शर्मा व नरिंदर वोहरा मौजूद थे। मंच पर किया सैनिटाइज स्प्रे

कोरोना महामारी के चलते पिछले वर्ष श्री रामलीला कमेटियों को जिला प्रशासन की तरफ से इजाजत नहीं दी गई थी। इस बार कोरोना को लेकर सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस के मुताबिक रामलीला का मंचन किया जा रहा है। यही कारण रहा कि रामलीला के शुरू होने से पहले मंच से लेकर पंडाल तक में सैनिटाइज स्प्रे किया गया। प्रबंधक कमेटी के प्रधान विजय लूथर ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। इसके लिए जहां शारीरिक दूरी बनाए रखने को लेकर इंतजाम किया गया है, वहीं लोगों को चेहरे पर मास्क पहनकर ही आने का आह्वान किया गया है।

chat bot
आपका साथी