जालंधर के माडल हाउस दशहरा ग्राउंड में रामलीला का मंचन छह अक्तूबर से, रिहर्सल का दौर जारी

जालंधर में शिव राम कला मंच की तरफ से रामलीला का मंचन छह अक्टूबर से किया जाएगा। संस्था के डायरेक्टर रजनीश कुमार ने बताया कि मंच की तरफ से रिहर्सल का दौर जारी है। जिसमें रोजाना विभिन्न किरदार अपनी भूमिका को लेकर रिहर्सल कर रहे हैं।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 03:57 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 03:57 PM (IST)
जालंधर के माडल हाउस दशहरा ग्राउंड में रामलीला का मंचन छह अक्तूबर से, रिहर्सल का दौर जारी
जालंधर के माडल हाउस दशहरा ग्राउंड में रामलीला का मंचन छह अक्तूबर से होगा।

जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में शिव राम कला मंच की तरफ से रामलीला का मंचन छह अक्टूबर से होगा। जिसे लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियों का दौर जारी है। संस्था की तरफ से माडल हाउस दशहरा ग्राउंड में होने वाली रामलीला का मंचन 13 अक्टूबर तक होगा। इस संबंध में आयोजित बैठक के दौरान संस्था के डायरेक्टर रजनीश कुमार ने बताया कि मंच की तरफ से रिहर्सल का दौर जारी है। जिसमें रोजाना विभिन्न किरदार अपनी भूमिका को लेकर रिहर्सल कर रहे है। इस दौरान उन्होंने कहा कि धर्म के प्रचार के साथ-साथ भारतीय संस्कृति कि जीवित रखने के लिए संस्था की तरफ से श्री रामलीला का मंचन निरंतर किया जा रहा है। फाइनल रिहर्सल म्यूजिक के साथ शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही रामलीला का भव्य व सुंदर मंच सजाने को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है।

श्री रामलीला में रावण अत्याचार, राम जन्म, ताड़का वध, सीता स्वयंवर, राम बनवास, सीता हरण, बाली वध, लंका दहन, विशेष आकर्षण लक्ष्मण मूर्छा विशेष आकर्षण होंगे। समय का अभाव होने के कारण देर रात तक रिहर्सल की जा रही है। रामलीला का मंचन करते समय कोरोना महामारी को लेकर सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस की पालना की जाएगी। इस अवसर पर प्रधान हरजीवन गोगना, प्रवीण जैन प्रधान अजय जैन मेमोरियल पक्षी विहार, कुलविंदर सिंह हीरा, अमनदीप हैरी, कार्तिक कुमार, शिवम भगत, सहायक डायरेक्टर धीरज सहगल, कृष्ण सोनी, गुरदास बोलिना, महासचिव निर्दोष कुमार, कृष्ण अरोड़ा व निखिल कुमार मौजूद थे।

मूर्ति तारा देवी मंदिर में भजन संध्या करवाई

जालंधर। मूर्ति माता तारा देवी मंदिर मिट्ठा बाजार में भजन संध्या का आयोजन हुआ। मंदिर कमेटी के प्रधान मोहन लाल अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में महिला संकीर्तन कमेटी की प्रधान नीरू कपूर ने भजनों के साथ हाजिरी लगाई। समारोह का आगाज श्री गुरु वंदना व श्री हनुमान चालीसा के सामूहिक उच्चारण के साथ किया गया। इस दौरान सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। आरती पूजा के बाद भंडारे का आयोजन हुआ। यहां सुमन कपूर, सारिका भारद्वाज, सोनिया जोशी, अंजू, किरण हांडा, पूनम चड्ढा, वर्षा तलवाड़, सोनिया जोशी, आदर्श कालिया, मीनाक्षी पोले मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी