मां अन्नपूर्णा मंदिर में रामलीला पांच से, बैठक में लिया फैसला

मां अन्नपूर्णा मंदिर कोट किशन चंद में अन्नपूर्णा मंदिर प्रबंधक कमेटी तथा न्यू नवयुवक रामलीला कमेटी की तरफ से दशहरे को लेकर रामलीला का आयोजन पांच अक्टूबर से होगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:45 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 06:45 AM (IST)
मां अन्नपूर्णा मंदिर में रामलीला पांच से, बैठक में लिया फैसला
मां अन्नपूर्णा मंदिर में रामलीला पांच से, बैठक में लिया फैसला

जागरण संवाददाता, जालंधर : मां अन्नपूर्णा मंदिर कोट किशन चंद में अन्नपूर्णा मंदिर प्रबंधक कमेटी तथा न्यू नवयुवक रामलीला कमेटी की तरफ से दशहरे को लेकर रामलीला का आयोजन पांच अक्टूबर से होगा। इसमें कोरोना को लेकर सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस का सख्ती के साथ पालना की जाएगा। रामलीला की तैयारियों को लेकर वीरवार को आयोजित बैठक के दौरान मंदिर कमेटी के प्रधान भारत भूषण ज्योति व महासचिव पूर्व मेयर सुनील ज्योति ने कहा कि रामलीला को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। इसे लेकर 29 सितंबर को हवन किया जाएगा। इसके बाद रिहर्सल व पांच अक्टूबर को रात नौ बजे से रामलीला का मंचन किया जाएगा। उन्होंने रामलीला देखने आने वाले लोगों को चेहरे पर मास्क व शारीरिक दूरी बनाए रखने का आह्वान किया। इस मौके पर विपन उप्पल, डा. राजेश ज्योति, एडवोकेट राजेश शर्मा, अश्वनी हांडा, सुदर्शन भार्गव तथा रामलीला कमेटी के प्रधान भगवंत प्रभाकर, सुशील शर्मा, श्रीराम जग्गी, सचिन, राहुल सेतिया, सुभाष शर्मा, प्रभजोत मल्ली, ओम प्रकाश, हितेश स्याल, तरुण छाबड़ा, रविंदर विक्की, हितेश शर्मा, लक्की कपिला, राजेंद्र राजू, राजेश नोना, पंकज ज्योति व सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी