राकेश कपूर बने एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के स्टेट डायरेक्टर

जालंधर इलेक्ट्रिकल मर्चेट वेलफेयर एसोसिएशन फगवाड़ा गेट के पूर्व प्रधान व समाज सेवक राकेश कपूर को एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया का स्टेट डायरेक्टर बनाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 07:38 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 07:38 PM (IST)
राकेश कपूर बने एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के स्टेट डायरेक्टर
राकेश कपूर बने एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के स्टेट डायरेक्टर

जागरण संवाददाता, जालंधर : जालंधर इलेक्ट्रिकल मर्चेट वेलफेयर एसोसिएशन फगवाड़ा गेट के पूर्व प्रधान व समाज सेवक राकेश कपूर को एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया का स्टेट डायरेक्टर बनाया गया है। इसे लेकर एसोसिएशन की तरफ से उन्हें शुक्रवार को सम्मानित किया गया। इस संबंध में आयोजित समारोह में एसोसिएशन के प्रधान मनोज कपिला व जय देव मल्होत्रा सहित टीम के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजेश कपूर ने एसोसिएशन के प्रधान रहते हुए न केवल व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रयास किए बल्कि, फगवाड़ा गेट के सुधार के लिए भी कई कार्य किए थे। समाजसेवा के लिए कई कार्य कर रहे राकेश कपूर को उनकी प्रतिभा के चलते ही उक्त सम्मान दिया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा ने अपनी तरफ से पूरा सहयोग देने का विश्वास दिलाया। इसी तरह राकेश कपूर ने संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति व उन्हें दी गई जिम्मेदारी का ईमानदारी के साथ निर्वाह करने की घोषणा की। इस मौके पर उनके साथ नरिंदर माहेश्वरी, टीएस बेदी, निर्मल सिंह बेदी, सतबीर सिंह लवली, सौरभ अग्रवाल व गगन छाबड़ा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी